SEARCH CONSOL INSIGHT क्या है ? | What is Google Search Console Insights in Hindi?

Join Telegram
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

SEARCH CONSOL INSIGHT क्या है ? शायद बहुत लोगों को नहीं पता होगा सभी को पता है की गूगल सर्च कंसोल क्या है? लेकिन सर्च कंसोल इनसाइट के बारे में किसी को नहीं पता होगा,आज हम इस पोस्ट में SEARCH CONSOL INSIGHT क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे| हम अपने पाठकों के लिए गूगल सर्च कंसोल इनसाइट से जुड़ी सारी जानकारी आप लोगों से साझा करेंगे ताकि आपको इस टॉपिक से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए किसी दूसरे आर्टिकल में जाने की जरूरत ना हो तो चलिए शुरू करते हैं|

SEARCH CONSOL INSIGHT

SEARCH CONSOL INSIGHT क्या है ? का प्रयोग कंटेंट क्रिएटर्स एवं पब्लिशर्स दोनों के लिए लागू किया है ताकि हम जो कंटेंट आम लोगों के लिए तैयार करते हैं वह किस प्रकार से परफॉर्म कर रहे हैं यह जानकारी हमें गूगल के सर्च कंसोल इनसाइट्स से मिल जाते हैं| इस प्रकार की  जानकारी पहले हमें गूगल एनालिटिक्स के जरिए मिलती थी लेकिन अब यह आम लोगों के लिए सर्च कंसोल में भी जारी कर दी गई है ताकि हम क्रिएटर्स इसका लाभ उठा सकें और अपने content की परफोर्मेंस की जानकारी सके |

GOOGLE का हर प्रोडक्ट दिनों दिन अपडेट होते है :

google की एक बरी टीम इन चीजो को मॉनिटर करते है, उनकी कोई भी प्रोडक्ट किसी प्रकार कि गलत संदेस नहीं दे एवं अपने कस्टमर को वैल्यू देने के लिए जनि जाती है| google हर कुछ दिनों बाद अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार के changes करते रहते है ठीक उसी प्रकार google के सर्च कंसोल में भी changes किया गया है एवं अब google सर्च कंसोल में इनसाइट्स को जोरा गया है|

यह ठीक उसी प्रकार हुआ जिस प्रकार google के ब्लोगर को अपडेट किया गया था| अभी हाल ही में google ने questions हब को लांच किया है जिसमे  किसी भी टॉपिक से रिलेटेड प्रश्न आपको क्वेश्चन हब में मिल जाएँगे | जिसका प्रयोग काफी आसानी से लोग कर सकते है|

ठीक उसी प्रकार अभी हल ही में google ने वेब स्टोरीज को लांच किया है जिसमे लोग अपने हिसाब से स्टोरीज बना कर अपलोड कर सकते है| यह ठीक Instagram एवं Facebook की तरह ही काम करता है | google अपने प्रोडक्ट को बेहतर एवं कस्टमर EXPERIENCE पर ध्यान देते हुए  यह कम किया है साथ ही साथ अपने बिज़नस COMPETITOR को देखते हुए भी इस प्रकार के प्रोडक्ट को लांच किया है |

SEARCH CONSOLE INSIGHT से अपने कंटेंट को किस प्रकार सही कर सकते है :

जी हा अपने सही पढ़ा सर्च कंसोल इनसाइट्स की मदद से आप अपने ब्लॉग के कंटेंट को सही कर सकते है|  हालाँकि यदि हम कहे की search console insights का प्रयोग ब्लोगरो के लिए ही किया जाता है तो सायद यह गलत नहीं होगा | सर्च कंसोल insights में आप अपने कंटेंट के परफॉरमेंस को आसानी से देख सकते है एवं उसके साथ आपके कंटेंट पर कितने ट्राफिक आ रहे है सभी को आसानी से मॉनिटर कर सकते है|

एवं यदि आपका कंटेंट सही तरह से परफॉर्म नहीं कर रहा है, उस क्षेत्र में आप अपने कंटेंट में कई प्रकार से तबदीली कर सकते है एवं अपने पोस्ट को सही कर उसका इस्तेमाल बरी आसानी से कर सकते है| जिससे आपके पोस्ट में ट्राफिक आसानी से आ सके एवं आप अपने ब्लॉग पोस्ट से पैसे भी कमा सके |

SEARCH CONSOL INSIGHT किस प्रकार हमारी सहायता कर सकते हैं | How can search console insights help you):

Search console इनसाइट्स वेबसाइट ऑनर्स कांटेट क्रिएटर्स ब्लॉगर्स के लिए एक अच्छा जरिया है जिसके प्रयोग से हमारा कांटेट किस तरह परफॉर्म कर रहे हैं इसकी जानकारी हमें तुरंत मिल जाती हैं|

यह हमें विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का उत्तर तुरंत दे देंगे जैसे:

  • आपके कंटेंट में कौन सी पोस्ट अच्छा परफॉर्म कर रही है उसकी जानकारी
  • आपकी नई पोस्ट या कंटेंट किस प्रकर perform कर रही है
  • लोग किस प्रकार आपके कंटेंट को ढूंढ रहे है
  • लोग आपके कंटेंट या पोस्ट में आने से पहले गूगल में क्या सर्च कर रहे हैं इसकी जानकारी भी मिल जाएगी
  • कौन से ऐसे वेबसाइट है जो यूज़र्स को आपके आर्टिकल या कंटेंट के तरफ refer कर रहे है

इस प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आपको सर्च कंसोल Insight में अब देखने को मिलेंगे|

गूगल सर्च कंसोल इनसाइट्स को किस प्रकार open किया जा सकता है(how can you access search console insights):

वैसे तो गूगल सर्च कंसोल इनसाइट को कई तरह से प्रयोग किया जा सकता है इसे ओपन किया जा सकता है

  • सबसे पहले आप सर्च कंसोल इनसाइट्स को गूगल सर्च कंसोल ओवरव्यू पेज के द्वारा ओपन कर सकते हैं
  • दूसरी तरह आप गूगल सर्च कंसोल इन-सर्च रिजल्ट फीचर का प्रयोग कर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं
  • अथवा तीसरा उपाय आप इस प्रकार से कर सकते हैं हमारे द्वारा गए लिंक को ओपन कर आप डायरेक्टली गूगल सर्च कंसोल इनसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं

गूगल सर्च कंसोल इनसाइट्स के फीडबैक को आप किस तरह से ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं(how can you share feedback about search console insights):

SEARCH CONSOL INSIGHT क्या है ? का प्रयोग जब कभी हम करेंगे उसके डैशबोर्ड के या तो सबसे ऊपर या फिर सबसे नीचे की तरफ एक शेयर फीडबैक नाम से ऑप्शन दिया हुआ है जिसका प्रयोग कर हम अपने फीडबैक को गूगल के साथ शेयर कर सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं

साथ ही साथ आप यह भी देख सकेंगे की आपके कौन-कौन से पोस्ट अथवा आर्टिकल है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है एवं उसके साथ उस पोस्ट या आर्टिकल में कितने क्लीक है सबकी जानकारी आपको आसानी से मिल जाती है एवं कौन से आर्टिकल सही से प्रदशन नहीं कर रहे है उसकी जानकारी भी तुरंत ही आपको पता चल जाती है जिसके कारन आप उन आर्टिकल में चेंजेस कर उसे रैंक करवाते है |

इस तरह के फीडबैक को शेयर करने से गूगल को अच्छा इंफॉर्मेशन जाता है एवं गूगल अपने प्रोडक्ट में यदि किसी प्रकार की खामी होती है तो उसे दूर करने की कोशिश करती हैं|

Conclusion about search console insights(सर्च कंसोल इनसाइट्स के निष्कर्ष):

तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट जिसमें हमने SEARCH CONSOL INSIGHT क्या है ? के बारे में सारी जानकारी आपसे साझा की है हम अपने पाठकों के लिए हर छोटी सी छोटी जानकारी आपसे साझा करने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठकों को किसी दूसरे आर्टिकल में जाने की जरूरत ना पड़े|

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम लिंकडइन व्हाट्सएप में शेयर करें एवं आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव हमें दें|

हमारे साथ जुड़ने के लिए hindimetrnd.in के facebook page से जरूर जुड़े

धन्यवाद..

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment