TOP 10 FULL FORM OF DM IN HINIDI IN 2023 / हिंदी में जाने टॉप 10 फुल फॉर्म of DM

Join Telegram
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

FULL FORM OF DM-Top 10 full form of DM इस पोस्ट में हम अपने पाठकों के साथ DM का फुल फॉर्म क्या होता है TOP 10 FULL FORM OF DM IN HINDI के बारे में जानेंगे वैसे तो DM के कई तरह के अर्थ हो सकते हैं परंतु मुख्य रूप से डीएम को डिस्टिक मजिस्ट्रेट के रूप में ही ज्यादा पहचाना जाता है जो जिले का कार्यभार संभालने वाला व्यक्ति होता है|

FULL FORM OF DM:

DM के कई और नाम भी हो सकते हैं जैसे डिप्टी कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आदि यह सभी जिले के अव्वल अधिकारियों में से एक माने जाते हैं| जो 1 जिले का प्रशासन और उन्हें चलाने का कार्य करता है| वैसे तो आजकल के सोशल जमाने में हम डीएम का एक और मतलब जानते हैं जिसके अंतर्गत हम अपने दोस्तों को या अपने सहकर्मियों को अक्सर आए दिन यह कहते है कि डीएम कीजिए यहां पर डीएम का सही मतलब होता है डायरेक्ट मैसेज जिसके द्वारा हम अपने दोस्तों को एक दूसरे के साथ मैसेज शेयर करने को कहते हैं| जिसे हम शार्ट में डीएम कहते हैं आपने कईयों को कहते सुना होगा की तुम मुझे डीएम करो या अगर कोई मेरा सर्विस लेना चाहते हैं तो मुझे डीएम करें इत्यादि|

Full form of DM in Hindi :

Direct message ka prayog:

आजकल सोशल नेटवर्क और इंटरनेट का जमाना है लोग सोशली एक दूसरे से जुड़े हुए हैं आज हम अपनी बात एक देश से दूसरे देश आसानी से पहुंचा सकते हैं दोस्तों आज फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम आदि का जमाना है लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए फोन कम और इन्हीं सब सोशल साइट्स का ज्यादा उपयोग करते हैं| अगर हमें किसी भी तरह का संदेश एक दूसरे को पहुंचाना हो तो हम एक दूसरे को कहते हैं कि मुझे डीएम कर अर्थात वह टेक्स्ट मैसेज के जरिए सामने वाले को अपना संदेश पहुंचा देते हैं जिसे हम शॉर्ट में डायरेक्ट मैसेज या डीएम के नाम से जानते हैं|

District magistrate:

डीएम को ज्यादातर लोग डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में यानी जिला अधिकारी के रूप में जाना जाता है district magistrate यूं ही कोई नहीं बन जाता उसके लिए हमें इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा देनी होती हैं डिस्टिक मजिस्ट्रेट की शुरुआत अंग्रेजों के समय वारेन हेस्टिंग्स द्वारा शुरू किया गया था|

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का चुनाव यूपीएससी के परीक्षा के द्वारा किया जाता है| एक डीएम का वेतन लगभग 60 से 75 हजार तक हो सकता है|

प्रत्येक राज्य में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का कार्य अलग-अलग डिस्टिक मजिस्ट्रेट कोर्ट का हेड होता है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है इनका कार्य पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना होता है और पुलिस के साथ संयोगिता के द्वारा पूरे जिले में शांति बनाए रखना होता है | District magistrate जिले में उपयुक्त जेल के रखरखाव का निरीक्षण कर सकता है एवं पुलिस स्टेशन तथा बाल गृह जैसे सरकार द्वारा आयोजित संस्थाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं|

District collector:

इनका मुख्य काम लोगों को भूमि एवं भूमि से संबंधित वाद विवादों को सुलझाने के लिए मुख्य कार्य होता है अपने जिले में इनकम टैक्स सर्विस टैक्स जीएसटी का कार्य ठीक से और सही तरीके से होता रहे इन सब का देखरेख करना होता है प्रॉपर्टी के कागज पावर ऑफ अटॉर्नी आदि का कार्य डिस्टिक कलेक्टर के हाथ में होते हैं विभिन्न प्रकार की जांच करने के बाद हस्ताक्षर करने का अधिकारी के पास होते हैं|

डिजिटल मीडिया:

आज पूरा विश्व इंटरनेट के माध्यम से इस प्रकार जुड़ा हुआ है कि हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपना संदेश आसानी से पहुंचा सकते हैं दूरसंचार के लिए किसी मीडियम का प्रयोग करना ही डीजल मीडिया कहलाता है अर्थात अगर हम एक जगह से किसी दूसरी जगह पर अपना संदेश इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाना या हम इंटरनेट पर कोई भी कार्य करें जैसे वेबसाइट के बारे में जानना| किसी के बारे में जानना, कोई महान हस्ती के बारे में जानना, किसी महान हस्ती की बायोग्राफी को वरना यह सभी जानकारी मीडिया के अंतर्गत आती है जिसके जरिए हम जानकारी इकट्ठा करते हैं कई प्रकार के डिजिटल मीडियम मिलकर डिजिटल मीडिया का रूप लेती है| जिस तरह से हम इंटरनेट पर काम करने के लिए मोबाइल और लैपटॉप का प्रयोग करते हैं यह सभी डिजिटल मीडिया के अंग है जिसके जरिए हम इन पर कार्य कर सकते हैं|

Direct mail:

अगर हम अपने संदेश को किसी मेल के माध्यम से किसी को भेजते हैं तो वह डायरेक्ट मेंल का रूप होता है उदाहरण के रूप में अगर ए कोई कंपनी है और वह बी कंपनी को डायरेक्ट मेल करना चाहते हैं तो वह मेल के जरिए डायरेक्ट मेल लिख कर बी का मेल आईडी लेकर उसे डायरेक्ट मिल कर सकते हैं आसान शब्दों में नाइट में इसे ही कहते हैं|

डिजिटल मार्केटिंग:

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग एक आम शब्द हो गया है परंतु बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें इसका मतलब नहीं पता है अपने पाठकों को पूरी जानकारी देते हुए हमें बताना चाहते हैं कि डिजिटल मार्केट का मतलब होता है किसी भी कार्य को डिजिटल रूप में करना अर्थात अगर हम किसी भी प्रकार का काम डिजिटली करते हैं जैसे ब्लॉग लिखना वेबसाइट बनाना,अफिलियत मार्केटिंग करना, पॉडकास्टिंग करना, वीडियो बनाना, यूट्यूब में वीडियो अपलोड करना, इंस्टाग्राम का प्रयोग करना फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप,  का प्रयोग करना यह सभी डिजिटल मार्केटिंग के फॉर्म में प्रयोग होता है| अगर हम किसी भी प्रोडक्ट को या किसी भी वस्तु को डिजिटली सेल करें या उसे प्रमोट करें और उसके द्वारा हम पैसे कमा सके इसी को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं|

Development Manager:

बड़े-बड़े कॉर्पोरेट ऑफिसों में हर चीज के लिए एक स्पेशल व्यक्ति को रखा जाता है डेवलपमेंट मैनेजर उन्में से एक होते हैं जिनका कार्य ऑफिस के व्यापार को बढ़ाना होता है वह अपने स्कूल के द्वारा ऑफिस के रेवेन्यू को आगे बढ़ाता है Development Manager तरह-तरह के स्ट्रेटजी का प्रयोग कर अपनी टीम के साथ रात रात भर जग कर कंपनी के डेवलपमेंट का कार्य करता है ताकि उनकी कंपनी और आगे बढ़ सके|

Top ten ful form off DM ke Kuchh Anya Naam:

  • डिवाइस मैनेजर
  • disease management
  • dual mode
  • drink maker
  • diamond mine
  • decision maker
  • device manager
  • display message
  • disease management
  • document management

Top 10 full form of डीएम के कुछ अंतिम शब्द:

DM full form इन हिंदी अथवा top 10 full form of DM in Hindi मैं हमने अपने पाठकों के लिए डीएम से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी को साझा करने की कोशिश की है जिसमें हम डीएम के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी दी है हम अपने पोस्ट में पाठकों के लिए हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश करते हैं ताकि हमारे पाठक किसी दूसरे आर्टिकल में जाने की जरूरत ना पड़े इस पोस्ट top 10 full form of DM in Hindi मैं हमने फुल फॉर्म के साथ उसके कार्य को भी अपने पाठकों के साथ साझा किया |

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे facebook,instagram twiter linkdin whatsapp में शेयर जरुर करे एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे |

यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुरना चाहते है तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले hindimetrnd/facebookpage

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment