Cod or Prepaid meaning in hindi? / cod or prepaid को हिंदी में कैसे समझे?

Join Telegram
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में cod or prepaid से सम्बंधित सारी जानकारी आपसे साझा करने वाले है| यदि आप mobile का इस्तेमाल करते है तो आपको सायद पता होगा की cod or prepaid क्या होता है? यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिये है जिसमे हमने इस टॉपिक से सम्बंधित आपको जानकारी देंगे |

वैसे तो cod का इस्तेमाल साइंस में किसी अन्य रूप में किया जाता है लेकिन आज हम ऑनलाइन की दुनिया में चल रहे cod or prepaid से सम्बंधित बाते करेंगे | जिसका प्रयोग पूरा विश्व कर रहा है |

cod or prepaid में COD का क्या मतलब होता है?

COD का मतलब होता है CASH ON DILAVIRY जिसके जरिये हम ऑनलाइन SHOAPING के दौरान प्रयोग करते है|

आसान भाषा में समझे तो जब भी हम किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदते है एवं खरीदने के बाद आपकी detail आपसे मांगी जाती है जिसमे हम अपना address देते है जिसमे हमारा ख़रीदा हुआ प्रोडक्ट हमारे दिये गए address पे डेलेवर किया जाता है, एवं अंत में पेमेंट के वक्त हमारे पास दो option कम्पनी द्वारा दिया जाता है,जिसमे एक के जरिये आप अपने प्रोडक्ट के चार्जेज को pay कर उसे अपने address पर माँगा सकते है लेकिन यदि आप शंका में है की आपका प्रोडक्ट किस प्रकार का होगा और आप अपने पास माँगा कर उसे चेक कर फिर पेमेंट करना चाहते है|

हमारे telegram को ज्वाइन करे TELEGRAM CHANEL

तो इस कंडीशन में कम्पनी आपको option देता है की आप COD यानी CASH ON DELIVRY के जरिये अपने प्रोडक्ट को मंगा कर उसे देखकर संतुस्ट होने के बाद पेमेंट कर सकते है|

cod or prepaid में PREPAID का क्या मतलब होता है?

इसके पहले टॉपिक में हमने आपको COD का मतलब समझाया था ठीक उसके विपरीत इस टॉपिक में हम आपको PREPAID के बारे में समझाएंगे ,तो चलिए आसान भाषा में समझते है| यदि आप mobile का प्रयोग करते है तो आपको पता चल ही गया होगा की प्रीपेड का मतलब क्या होता है लेकिन यदि आपको सच में नहीं पता है की प्रीपेड क्या होता है तो इस टॉपिक में आपको पता चल जाएगा |

cod or prepaid में प्रीपेड का मतलब होता है पहले ही पेमेंट कर देना| अर्थात यदि आप किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदते है AMAZON,FLIPKART अथवा किसी भी अन्य कम्पनी के वेबसाइट से तो उस क्षेत्र में यदि आप प्रोडक्ट के साथ-साथ पेमेंट कर देते है तो उस कम्पनी के PREPAID ग्राहक की CETAGORY में आएँगे|

अर्थात किसी ग्राहक के द्वारा किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदते समय उस प्रोडक्ट का पेमेंट,प्रोडक्ट के घर तक पहुचने से पहले ही कर देना प्रीपेड ग्राहक की श्रेणी में आता है|


PREPAID MEANING IN MOBILE:

दोस्तों जिस प्रकार E-COMOERCE के क्षेत्र में प्रीपेड का अलग महत्व है ठीक उसी प्रकार mobile के क्षेत्र में प्रीपेड का अलग महत्व होता है| mobile में प्रीपेड का मतलब होता है पहले रिचार्ज कर उसका प्रयोग करना |

आसान भाषा में यदि आपके mobile फ़ोन का रिचार्ज ख़त्म हो गया है तब आप बिना रिचार्ज करे उसका प्रयोग नहीं कर सकते तब अपको अपने फ़ोन को रिचार्ज करना होता है, जिसे हम प्रीपेड ग्राहक के रूप में जानते है|

हमारे telegram को ज्वाइन करे TELEGRAM CHANEL

PREPAID सिम मीनिंग इन हिंदी:

यदि आपके mobile में ऐसे सिम लगाया हुआ है जिसे हर कुछ दिनों में रीचार्ज करने की जरुरत परती है जब भी रिचार्ज ख़त्म हो जाती है तो उस क्षेत्र में आप प्रीपेड सिम का प्रयोग करते है|

आसान भाषा में समझे तो यदि आप JAN 1 को अपने रिचार्ज करते है और JAN 30 को आपका रिचार्ज ख़तम हो जाता है उस क्षेत्र में आपका सिम प्रीपेड श्रेणी में आता है जिसका प्रयोग अप करते है |

POST PAID सिम मीनिंग इन हिंदी:

यदि आप ऐसे सिम का प्रयोग करते है जिसमे आपको या तो एक साल में एक बार अथवा तिन महीने या 6 महीने में एक बार या फिर हर महीने के प्रयोग करने के बाद महीने के अंत में पैसे देने के लिए बिल आपके घर में आति है उस क्षेत्र में अप एक पोस्टपेड सिम के मालिक है |

जिसमे आपको दिए गए अवधि में सिम का भरपूर प्रयोग कर अंत में पेमेंट के लिए कम्पनी आपको बिल भेजता है,इसमें किसी प्रकार का लिमिट नहीं होता है आप जितना चाहते जहा चाहे उतना प्रयोग कर सकते है |

mobile के क्षेत्र में POSTPAID के नुकसान:

जिस प्रकार आपको पोस्ट paid के सिम में अनेक प्रकार की रियायत मिलती है ठीक उसी प्रकार इस सिम के कई नुकसान भी है आइये देखते है

हमारे telegram को ज्वाइन करे TELEGRAM CHANEL
  • पोस्ट paid में आपको अपने बिल के ऊपर किसी प्रकार का कण्ट्रोल नहीं रहता है
  • पोस्ट paid सिम के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है जिसके जरिये आप बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है|
  • यदि आपने पोस्ट paid सिम में किसी प्रकार का प्लान्स लिया है, तो उस क्षेत्र में चाहे आप उसका प्रयोग करे या न करे आपको भुगतान करना ही होगा|

mobile के क्षेत्र में प्रीपेड सिम का नुकसान:

जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलु होते है ठीक उसी प्रकार प्रीपेड सिम के भी कई प्रकार के नुकसान है

  • यदि अपने अपने प्रीपेड सिम के लिए किसी प्रकार का रिचार्ज किया है एवं उसका भुगतान अपने पहले ही कर लिया है जो की अमूमन प्रीपेड सिम में किया जाता है, एवं आप किसी ऐसे नेटवर्क एरिया में पहुच चुके है जहा आप किसी प्रकार का call या मेसेज नहीं कर सकते तो यह आपका नुकसान हुआ
  • यदि आपका रिचार्ज ख़तम हो जाता है तो हर प्रीपेड सिम कम्पनी आपको इमरजेंसी call करने के लिए loan दे देती है लेकिन किसी प्रकार का डाटा नहीं देता है| यदि आपको अपने कम के सिलसिले में mail,या कांफ्रेंस video call करने की जरुरत है,उस क्षेत्र में आपको डाटा पैक loan के रूप में नहीं मिलता है|

e-comerce के क्षेत्र में प्रीपेड के नुकसान:

यदि आपने cod or prepaid में prepaid को चुनते है,उस क्षेत्र में आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना सकता है:

  • यदि आप किसी प्रोडक्ट को खरीदते है और prepaid के जरिये पहले ही पेमेंट कर लेते है उस दौरान यदि आपका प्रोडक्ट आपको पसंद नहीं आता है तब आपको अपने पेमेंट किये हुए पैसे मिलने में कुछ समय लग सकता है.आमतौर पर 24-48 घंटे का समय कम्पनी लेता है|
  • यदि आप किसी प्रकार का डिजिटल पेमेंट करते है एवं आपको पेमेंट के दौरान किसी प्रकार का नेटवर्क issue हो जाता है जिसके कारन आपका पेमेंट प्रोसीड नहीं होता है, मतलब आपके बैंक account से बैलेंस डेबिट हो जाएगा लेकिन कम्पनी के सिस्टम में paid नहीं दिखाया जाता है इस क्षेत्र में आपको कई साड़ी प्रेसनोयो का सामना करना परता है|
हमारे telegram को ज्वाइन करे TELEGRAM CHANEL

e-comerce के क्षेत्र में COD के फायदे:

हर क्षेत्र में फायदे और नुकसान होते है जिस प्रकार हमने आपके साथ प्रीपेड के फायदे को आपसे साझा किया था ठीक उसी प्रकार COD के भी फायदे और नुकसान आपसे साझा करेंगे |

COD के फायदे:

  • COD में आप अपने ख़रीदे गए प्रोडक्ट को खुद देख कर संतुस्ट होकर पैसे दे सकते है |
  • अगर आपके प्रोडक्ट में किसी प्रकार का डिस्प्यूट होता है तो आप बिना पेमेंट किये उसे RETURN भी काफी आसानी से कर सकते है |
  • COD के दौरान अगर आप CASH के रूप में पेमेंट करना चाहते है परन्तु डिजिटल पेमेंट की तरह नेटवर्क पर आश्रित नहीं होना परता है|
  • यदि आप किसी प्रकार उपस्थित नहीं है उस क्षेत्र में आप अपने रिश्तेदार को पैसे देकर अपना प्रोडक्ट को ले सकते है डिलीवरी देने वाला लड़का आपके mobile no पे एक OTP भेजता है जिसे आपके mobile में call कर उन्हें आपसे लेना परता है| अतः सेफली सबकुछ हो जाता है |

COD के नुकसान:

  • cod में आपको हर प्रोडक्ट को खोल कर चेक करने की अनुमति नहीं मिलती है सिर्फ कुछ प्रोडक्ट में ही अप खोल कर संतुस्ट हो सकते है|
  • यदि आप कसी करणवश उसदिन अपना प्रोडक्ट नहीं ले पाते है फिर आपका प्रोडक्ट RETURN चला जाता है |

FAQ:

Postpaid meaning in Marathi?

ANS: पोस्टपेड को हम मराठी में पोस्टपेड ही बोलते हैं |

Postpaid meaning in punjabi

ANS: पोस्टपेड को पंजाबी में ਪੋਸਟਪੇਡ बोलते हैं |

Prepaid meaning in gujarati

ANS: प्रीपेड को गुजराती में પ્રીપેઇડ बोलते हैं |

Prepaid and postpaid meaning in english

ANS: प्रीपेड का मतलब पहले pay और पोस्टपेड का मतलब बाद में pay |

prepaid transaction meaning in hindi

ANS: प्रीपेड ट्रांसएक्शन को हिंदी में लेनदेन बोला जाता है

क्या postpaid में हम yearly बिल pay कर सकते है ?

ANS: जी हाँ , मैंने आपको पहले ही बताया है की अगर आप अपना बिल monthly नही देना चाहते है तो आप postpaid सिम में इयरली प्लान सेलेक्ट कर सकते है|

क्या prepaid और postpaid के plan same होते हैं?

ANS: जी नही , prepaid और postpaid सिम के दो प्रकार है और इसके प्लान एक दुसरे से बिल्कुल अलग-अलग होते है |

बिज़नेस मैन के लिए prepaid बेहतर है या postpaid ?

ANS: अगर आप एक बिज़नेस मैन है तो पोस्टपेड सिम आपके लिए बेहतर है क्यूंकि भले ही पोस्टपेड सिम थोडा महंगा है लेकिन इसमें आपको कोई रुकावट नही मिलता है | इसलिए मेरा सुझाव यह है की अगर आपका बिज़नेस है तो आप postpaid सिम का प्रयोग करे |

इमरजेंसी में प्रीपेड सिम में लोन मिल सकता है?

ANS: जी हाँ , आपको इमरजेंसी में 10 रूपए का लोन मिल सकता है लेकिन आपको इन्टरनेट के लिए कोई लोन नही मिलता |

postpaid sim meaning in hindi

ANS: जिस सिम में हमे हर महीने बिल जमा करना होता हैं उसे पोस्टपेड सिम कहते हैं , इन सिम को ज्यादातर कंपनी इस्तेमाल करती हैं |

prepaid recharge meaning in hindi

ANS: हम अपने प्रीपेड सिम में जो रिचार्ज करवाते हैं मतलब कोई प्लान या टैरिफ उसे ही हम प्रीपेड रिचार्ज कहते है और यही prepaid recharge meaning in hindi होता हैं |

प्रीपेड का हिंदी में अर्थ क्या होता है?

ANS: prepaid में दो शब्द “pre” और “paid” है. pre का मतलब “पहले” और paid का मतलब “भुगतान करना”. मतलब कि पहले भुगतान करना. अगर आप prepaid sim का use कर रहे हैं तो आपको पहले recharge करवाना पड़ता है और उसके बाद आप उनकी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं

कॉड और प्रीपेड में क्या अंतर है?

ANS: अधिकांश ग्राहक इसके लिए भुगतान करने से पहले माल प्राप्त करना और देखना पसंद करते हैं और सीओडी भुगतान ने इसे संभव बना दिया है। डिलीवरी पर नकद उपभोक्ता को उत्पाद के आने पर भुगतान करने की अनुमति देता है, न कि अग्रिम रूप से।

हमारे telegram को ज्वाइन करे TELEGRAM CHANEL

Cod or Prepaid के कुछ अंतिम शब्द :

तो यह थी दोस्तों Cod or Prepaid से जूरी सारी जानकारी जिसे हमने अपने पाठको को देने की कोसिस इस पोस्ट के जरिये की है| इस पोस्ट में हमने Cod or Prepaid से जूरी हर जानकारी दी है जिससे हमारे पाठको को इस टॉपिक से जूरी किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर जानने के लिए किसी दुसरे आर्टिकल में जाने की जरुरत नहीं परेगी |

यदि आपको हमारा यह पोस्ट Cod or Prepaid meaning in hindi? / cod or prepaid को हिंदी में कैसे समझे? अच्छा लगा तो कृपया इसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम लिंकडइन व्हाट्सएप में शेयर करें| एवं आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव हमें दें|

हमारे साथ जुड़ने के लिए hindimetrnd.in के facebook page से जरूर जुड़े

धन्यवाद..

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment