AZAJ PATEL CRICKETER BIOGRAPHY-यह पोस्ट एक ऐसे शक्श के बारे में है जिन्होंने एक दिन में क्रिकेट के इतिहास के पन्नो में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखाया है| एजाज पटेल एक एसा नाम है जो कल तक किसी को नहीं पता था, पर आज हर क्रिकेट प्रेमी के मुह में है इन्होने एक दिन में एसी कीर्तिमान हासिल कर ली है जो पुरे क्रिकेट जगत में मात्र 2 व्यक्तियों ने हासिल की है|
इस पोस्ट में हम AZAJ PATEL CRICKETER BIOGRAPHY से जूरी हर छोटी से छोटी बातो को उजागर करेंगे ताकि हमारे पाठको को AZAJ PATEL CRICKETER BIOGRAPHY से जूरी हर जानकारी हम दे सके|
Table of Contents
AZAJ PATEL CRICKETER BIOGRAPHY
एजाज पटेल का जन्म मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ है| इनके पिता का नाम युनुस पटेल है और इनके माता जी का नाम सहनाज पटेल है,इनका जन्म 21 अक्टूबर 1988 को हुआ था | शुरुवाती दिनों में इनके श्कूल की पढाई भारत में ही हुई,यह स्कूल महराष्ट्र में स्थित है जिसका नाम माउंट मेरी श्कूल है | बाद में इनके परिवार ने न्यूजीलैंड में बसने की सोची और एजाज ने अपने collage की पढाई वही से पूरी की| उन्होंने अवोंदेल collage से अपनी स्नातक की पढाई पूरी की| वर्तमान में एजाज की उम्र 33 साल के है|
पूरा नाम | एजाज युनुस पटेल |
जन्म | 21 अक्टोबर 1988 |
पिता | युनुस पटेल |
माता | सहनाज पटेल |
जन्म स्थान | मुंबई,भारत |
पेसा(काम ) | क्रिकेटर (बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज) |
स्कूल | माउंट मैरी स्कूल |
कॉलेज | अवोंदेल कॉलेज |
राष्ट्रीयता | न्यूजीलैंड (वर्तमान राष्ट्रीयता ) |
एजाज पटेल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बिच इन दिनों टेस्ट सीरीज चल रहा है| इस सीरिज का पहला टेस्ट कानपूर में खेला गया,और अंत के दिन तक खेल रोमांचित रहा एवं ड्रा के साथ खेल का अंत हुआ| अभी मुंबई के वानखेड़े मैदान में दुसरे टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमे एजाज पटेल ने एक एसा रिकॉर्ड बनाया है जो पुरे क्रिकेट जगत में मात्र दो लोगो ने यह मुकाम हासिल किया है|
एजाज पटेल ने एक टेस्ट के पहले इनिंग्स में 10 विकेट अपने नाम करने वाले तीसरे बॉलर बने ,इन्होने एक टेस्ट मैच के पहले इनिंग्स में 10 विकेट अपने नाम किया और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के इतिहास में पहले बोलर बने जिन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया| भारत के क्रिकेट इतिहास में यह कीर्तिमान ग्रेट अनिल कुंबले के नाम हासिल है जिन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध एक टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किये थे |
एजाज पटेल का क्रिकेट करियर
वैसे तो क्रिकेट करियर की शुरुवात हर क्रिकेटर के लिए एक यादगार दिन होता है, एजाज को शायद यह पता भी नहीं होगा की भारत में जन्म लेने के बावजूद उन्हें भविष्य में भारत के विरुद्ध खेलकर एक मुकाम हासिल होगा | हर क्रिकेटर के लिए यह खाश दिन होता है जिस दिन वह अपने देश को represent करता है| अतः ठीक उसी प्रकार एजाज के लिए वह दिन अक्टूबर 2018 में मिला जब उसने न्यूजीलैंड के लिए पहला अन्तराष्ट्रीय डेब्यू किया था |
एजाज का डोमेस्टिक करियर:
पटेल ने डोमेस्टिक करियर की शुरुवात 2015 में हुई थी जब उन्होंने LIST-A के तरफ से डेब्यू करते हुए 2015-16 में फोर्ड ट्रोफी टूर्नामेंट खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलारी बने थे| उस सीजन में पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र खिलारी बने थे जिन्होंने पुरे सीजन में 44 विकेट लिए थे|
अप्रैल 2018 में उन्हें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा MENS DOMESTIC PLAYER OF THE SESION से नवाजा गया | एवं 2017-18 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलारी बने |
एजाज का अन्तराष्ट्रीय करियर:
एजाज का चयन उसी वर्ष 2018 में न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरिज में हुआ एवं साथ-साथ t-20 सीरिज के लिए उन्हें चयन किया गया| पटेल ने 31 अक्टूबर 2018 को पाकिस्तान के विरुद्ध t-20 में अपना डेब्यू किया एवं उसी सीरिज में उन्होंने एकदिवसीय अन्तराष्ट्रीय मैच में चयन किया गया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला |
पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट सीरिज में उन्होंने सेकंड इनिंग्स में 5 वीकेट लिये, एवं न्यूज़ीलैंड उस टेस्ट मैच में 4 विकेट से जित हासिल किया था, उस मैच में उन्हें MAN OF THE MATCH से नवाजा गया था | हालही में भारत के विरुद्ध टेस्ट मैच के दौरान पटेल ने एक इनिंग में 10 विकेट लिए, यह करने वाले वह विश्व क्रिकेट जगत के तीसरे खिलारी बन गए जिन्होंने जिम लेकर और अनिल कुंबले की बराबरी की| एवं न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट इतिहास के पहले खिलारी बने जिन्होंने यह कीर्तिमान हासिल की |
न्यूज़ीलैंड के ग्रेट स्पिनर डेनियल विटोरी भी यह नहीं कर सके है | टेस्ट ने पटेल ने अभी तक 11 टेस्ट में 39 विकेट ली है एवं t-20 में उन्होंने 7 मैच में 11 विकेट अपने नाम हासिल किया है| पटेल लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है| एसा प्रतीत हो रहा है भारत में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में एजाज पर अच्छी बिडिंग होने वाली है गौरतलब है की अगले महीने ही आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाली है |
एजाज पटेल height in feet:
किसी भी गेंदबाज के लिए हाइट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | क्रिकेट करियर में एक अच्छा हाइट होना एक प्लस पॉइंट के रूप में जाना जाता है, ज्यादा हाइट होने से गेंदबाज को अतिरिक्त उछाल प्राप्त होता है जिससे बल्लेबाजो को गेंद खेलने में कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना परता है|
एजाज की हाइट 5 फुट 6 इंच है लेकिन यक़ीनन हाइट का कम होन या उतना अधीक हाइट न होना यह एजाज के परफॉरमेंस में नहीं दीखता है वह अपनी काबिलियत को दर्शाते हुए विश्व खेल जगत में एक नया मुकाम हासिल किया है |
FAQ :
Q: एजाज पटेल का जन्म कहा हुआ है ?
ANS : मुंबई,भारत
Q:एजाज पटेल के पिता का नाम क्या है?
ANS: युनुस पटेल
Q: एजाज पटेल का हाईएस्ट स्कोर क्या है ?
ANS: टेस्ट में 20 रन, t-20 में 4 रन
Q: एजाज पटेल ICC रैंकिंग कितना है?
ANS: अभी तक जानकारी नहीं
Q: एजाज पटेल का twiter अकाउंट क्या है ?
ANS: AJAJ PATEL का twiter अकाउंट @AjazP
Q:एजाज पटेल हाइट इन फीट ?
ANS: 5 फुट 6 इंच
Q: एजाज पटेल ने भारत के किस खिलारी की बराबरी करते हुए 10 विकेट की श्रेणी में अपना नाम अर्जित किया?
ANS: अनिल कुंबले
AZAJ PATEL CRICKETER BIOGRAPHY के कुछ अंतिम शब्द :
तो यह थी दोस्तों AZAJ PATEL CRICKETER BIOGRAPHY से जूरी साडी जानकारी जिसे हमने अपने पाठको को देने की कोसिस इस पोस्ट के जरिये दी है| इस पोस्ट में हमने AZAJ PATEL CRICKETER BIOGRAPHY से जूरी हर जानकारी दी है जिससे हमारे पाठको को इस टॉपिक से जूरी किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर जानने के लिए किसी दुसरे आर्टिकल में जाने की जरुरत नहीं परेगी |
यदि आपको हमारा यह पोस्ट AZAJ PATEL CRICKETER BIOGRAPHY अच्छा लगा तो कृपया इसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम लिंकडइन व्हाट्सएप में शेयर करें|अगर आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव हमें दें|
हमारे साथ जुड़ने के लिए hindimetrnd.in के facebook page से जरूर जुड़े
धन्यवाद..