Laxmi Bhandar status check कैसे करे| Wb लोखी भंडार(लक्ष्मी भंडार)योजना (स्कीम) क्या है ? |WB Lakhi (lakshmi) Bhandar Scheme 2023 Registration कैसे करे? जाने पूरा प्रोसेस |laxmi bhandar status check

लखी भंडार, लक्ष्मी भंडार, लक्ष्मी भंडार कैसे अप्लाई करे, लक्ष्मी भंडार के लिए कौन कौन महिलाए अप्लाई कर सकते है, क्या है लक्ष्मी भंडार स्कीम? कैसे लक्ष्मी भंडार के तहत 500 रूपये का बंगाल की महिलाए उठा सकती है? Laxmi Bhandar status check कैसे करे, Laxmi Bhandar status check with application ID,Laxmi Bhandar Helpline number,Laxmi Bhandar beneficiary List,Laxmi Bhandar Scheme official website,laxmi bhandar online application 2023
Join Telegram
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

WB Lakhi (lakshmi) Bhandar Scheme 2023:

दोस्तों हम सभी को पता है पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्य मंत्री श्री ममता बेनर्जी है| जिन्होंने बतौर मुख्य मंत्री अपना दो कार्यकाल पूरा कर चुकी है एवं उन्होंने अपने राज्य को शशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाए अपने राज्य में चला रही है | जिसमे से कुछ वर्ष पहले एक योजना जिसका नाम लखी(बंगला में) अथवा लक्ष्मी भंडार की शुरुवात की है |

इस योजना के तहत बंगाल के महिलाओं को और अधिक शसक्त बनाने की कोशिश श्रीमती ममता बेनर्जी ने की है| गौरतलब है की इस योजन का लाभ सिर्फ बंगाल की महिलाए ही उठा सकती है| पुरुष इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे| इस योजना के तहत बंगाल की महिलाओं को प्रति माह 500 रूपये जो की (सालाना 6000) एवं SC/ST cetagory के अंतर्गत आने वाले महिलाओं को 1000 प्रति माह यानि (12000 शालाना) धन राशी देने की मदद की है |

WB लखी भंडार के लिए कितनी उम्र होना जरुरी है:

दोस्तों जैसे की आप सभी ने ऊपर पढ़ा है की पश्चिम बंगाल के राज्य के सभी महिलाए इस योजना का लाभ उठा सकते है| लेकिन इस योजना के अंतर्गत कुछ अन्य जरूरी निर्देश दिए गाए है जिसके द्वारा आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते है | इस योजना के अंतर्गत सिर्फ वही महिलाए इस योजना का लाभ उठा सकती है जिसकी उम्र 25-60 वर्ष हो|

यानि लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ उठाने के लिए बंगाल की महिलाओ की उम्र 25 कम से कम होनी ही चाहिए, अधिकतम उम्र 60 से अधिक नहीं होनी चाहिए|

लखी भंडार योजना से जुरे कुछ जरुरी हाइलाइट्स :

Scheme NameWest Bengal Lakshmi Bhandar Scheme
Scheme Launched byGovernment of West Bengal State
Scheme Launched date1 जुलाई 2021
Objectiveराज्य की महिलाओ को शसक्त बनाने के लिए
Beneficiary(लाभार्थी)घर की महिलाओ को
Year2021
Application Processऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों
For General Category500 प्रति माह
For SC/ ST Category1000 प्रति माह
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करे
हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करे क्लीक करे

लक्ष्मी भंडार /लखी भंडार के लिए किस प्रकार के महिलाए अप्लाई कर सकती है:

यूँ तो लक्ष्मी भण्डार/लखी भंडार के लिए बंगाल में निवाश करने वाले सभी महिलाए इस योजना का लाभ उठा सकती है लेकिन इस योजना के तहत कुछ नियम या शर्ते लागु की गई है जिससे कुछ महिलाए इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है आइये देखते है किस प्रकार के महिलाए इस योजना का लाभ उठा सकते है:

किस प्रकार के महिलाए इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है:

  • जिन घरो की सालाना आय 2 लाख से ऊपर है उन घरो की महिलाए इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है |
  • जीन घरो में यदि कोई सदाशय सरकारी जॉब कर रहे हो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते सकते है |
  • जिन घरो के महिलाए या पुरुष यदि उनके नाम पर 2 हेक्टर से ज्यादा जमीने है तो वह इनका फायदा नहीं उठा सकते है |
  • रोजाना देहरी मजदूरी करने वाले महिलाओ को लक्ष्मी भंडार के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • किसी भी प्रकार की महिला जो किसी न किसी रूप में कार्यरत है यानि किसी प्राइवेट जॉब, सरकारी जॉब या किसी स्थाई जॉब करती है तो वह महिलाए इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है |

लखी भंडार या लक्ष्मी भण्डार के लिए किन किन documents का होना अनिवार्य है:

  • सबसे पहली जरुरी दस्तावेज यह है की आपको पश्चिम बंगाल का होना अनिवार्य है|
  • वोटर id कार्ड का होना जरुरी है|
  • आधार कार्ड का होना जरुरी है |
  • स्वास्थ्य साथी कार्ड का होना जरुरी है|
  • कास्ट cartificate
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • रासन कार्ड
  • रेसिडेंस सर्टिफिकेट
  • एक बैंक account होना जरुरी है जिसका लिंक आधार कार्ड से होना अनिवार्य है |
  • वह सभी महिलाए जिनकी उम्र कम से कम 25 वर्ष है इस योजना का लाभ उठा सकती है |
  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष तक सिमित की गई है |
  • साधारण महिलाओ को 500 प्रति माह सीधे उनके बैंक account में आएँगे|
  • SC/ST भाग वाले महिलाओ को प्रति माह 1000 रूपये उनके दिए गए बैंक account में आएँगे|

लक्ष्मी भंडार या लोखी भंडार के लिए फॉर्म कहा से ले:

दोस्तों बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं है की लक्ष्मी भंडार या लखी भण्डार के लिए फॉर्म कहा से प्राप्त करे| दोस्तों पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी हर स्कीम को बंगाल के लोगो तक पहुचने के लिए काफी सहज एवा आसान तरीका अपनाया है, जिसके अंतर्गत हर वार्ड में दुवारे सरकार नाम से एक सभा का आयोजन किया जाता है |

जहा लक्ष्मी भण्डार से जुरे हर तरह के फॉर्म वह उपलध कराया जाता है | दोस्तों हम आपको बता दे यह फॉर्म यदि आप इन्टरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर इस दुवारे सरकार के सभा में ले जाए तो यह अमान्य माना जाएगा| अतः आपको इस योजना से जुरे हर तरह के फॉर्म इस दुवारे सरकार में मिल जाएँगे| साथ ही साथ पश्चिम बंगाल के अन्य योजना से जुरे हर फॉर्म की यहाँ उपलब्धि होती है जिसके द्वारा आप अन्य योजनाओं का लाभ भी उठा सकते है |

Lakshmi bhandar ka paisa kab milega:

जैसा की आप सभी को पता है की WB Lakhi (lakshmi) Bhandar 2023 पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित यजना है| इस योजना के तहत बंगाल राज्य के महिलाओ को इस योजना का लाभ सीधे उनके दीये गए बैंक account में भेज दी जाती है | यह योजना 1 जुलाई 2021 को जमीनी रूप में शुरू कर दी गई थी| इस योजना के तहत लगभग 1.6 करोर महिलाओ को इसका लाभ प्राप्त हुआ है| प्रत्येक महीने के 15-20 तारिक के अन्दर लक्ष्मी भण्डार के तहत सार्वजनिक की गई राशी यानि SC/ST को 1000 रूपये एवं साधारण यानि जनरल भाग वाली महिलाओ को 500 रूपये प्रति माह दी जाती है |

लक्ष्मी भंडार ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?(laxmi bhandar online apply):

दोस्तों जिस प्रकार आपने ऊपर के टॉपिक में जाना की किस प्रकार आप लक्ष्मी भण्डार के लिए फॉर्म कहा से प्राप्त कर सकते है | लेकिन क्या आपको पता है आप इस योजना का लाभ ऑनलाइन के द्वारा भी उठा सकते है | जी हाँ दोस्तों जिस प्रकार आप ऑफलाइन दुवारे सरकार में जाकर फॉर्म ले सकते है, ठीक उसके विपरीत आप ऑनलाइन भी इसका फायदा उठा सकते है|

लक्ष्मी भण्डार/ लोखी भंडार ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका:

  • सबसे पहले WB Lakhi (lakshmi) Bhandar 2023 के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए लिंक क्लीक करे
  • होम पेज ओपन होने के बाद “Generate OTP” पर क्लिक करे एवं अपना “Mobile no” वहा दे |
  • आपके दिए गाए Mobile no पर एक OTP जाएगा उस no को OTP वाले भाग में डाले|
  • इस प्रकार आप अपने Login with register mobile no हो जाएँगे|
  • फिर new application पर क्लीक करे
  • तत्पश्चात कुछ जरुरी जानकारी आपसे ली जाएंगी जैसे: Name, Address, Father, Mother Name, Spouse’s Name, Bank Account Details आदि |
  • सारी जानकारी देने के बाद आप अपने दस्तावेज(डॉक्यूमेंट) को ऑनलाइन अपलोड करे|
  • जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद अंत में Lakshmi Bhandar Scheme Online Application को सेलेक्ट करे|

इस प्रकार काफी आसानी एवं सहजता से आप WB Lakhi (lakshmi) Bhandar 2023 के लिए अप्लाई कर सकते है |

लक्ष्मी भण्डार/ लोखी भंडार ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका:

दोस्तों पश्चिम बंगाल में हर योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने दुवारे सरकार नमक एक सभा का आयोजन किया जाता है जिसमे लोगो को पश्चिम बंगाल के हर योजना से जुरे फॉर्म उपलब्ध कराया जाता है | निचे दिए गाए पॉइंट का सहारे आप और आसानी से समझ सकेंगे|

  • सबसे पहले आप अ वार्पड अथवा क्नेषेत्र में दुवारे सरकार का पता लागाए |
  • दुवारे सरकार में जाकर आप फॉर्म ले यदि आपके क्षेत्र में दुवारे सरकार सभा नहीं बैठती है टी निचे फॉर्म की लिंक हम दे देंगे जिसके द्वारा आप आसानी से फॉर्म प्राप्त कर पाएँगे|
  • फॉर्म में दिए गाए detail को पुरी तरह fillup करे|
  • जो भी दस्तावेज वह जरुरी है सबको इकठ्ठा कर उसका xerox / फोटो कॉपी करवा ले|
  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ले ले|
  • इस प्रकार फॉर्म को फिल करने के बाद अपने नजदीकी बंगला सहायता केंद्र में दे दे| या दुआरे सरकार में दे दे |

Important liks for WB Lakhi (lakshmi) Bhandar 2023:

Scheme Notificationclick here
Online Registration Linkclick here
Application Formclick here
Status Checkclick here
Official Websiteclick here
Join Us on Telegramclick here

Benefits and importance of West Bengal Lakshmi Bhandar Scheme 2023:

WB Lakhi (lakshmi) Bhandar से जुरे कुछ लाभ जिससे बंगाल में जीवन यापन करने वाले महिलाए इस योजना का लाभ उठा सकते है :

  • इस राज्य की महिलाओ को शाशाक्त बनाने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है|
  • इस योजना का लाभ 25-60वार्स की महिलाए उठा सकती है |
  • बंगाल राज्य के 80% महिलाए जो स योजना का लाभ उठा सकती है |
  • SC/ST भाग वाले महिलाए इस योजना के तहत 1000 प्रति माह तक का लाभ उठा सकता है |
  • साधारण महिलाए 500 रूपये प्रति माह तक इसका लाभ उठा सकता है |

Eligibility Criteria for West Bengal Lakshmi Bhandar Scheme 2023

WB Lakhi (lakshmi) Bhandar या लक्ष्मी भंडार(लोखी भंडार) के लिए कुछ criteriya का पालन करना जरुरी है | आइये जानते है वह क्या है|

  • यह योजना सिर्फ पश्चिम बंगाल के महिलाओ को प्रदान की जाएंगी|
  • उन लडकिया /महिलाए जिनकी उम्र 25-60 वर्ष है इस योजना का फायदा उठा सकती है |
  • इस योजना का लाभ आप अपने क्षेत्र में दुआरे सरकार के द्वारा जो ऑफलाइन तरीका है, उठा सकते है |
  • इसके अलावा आप ऑनलाइन के द्वारा भी इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • सबसे पहली जरुरी दस्तावेज यह है की आपको पश्चिम बंगाल का होना अनिवार्य है|
  • वोटर id कार्ड का होना जरुरी है|
  • आधार कार्ड का होना जरुरी है |
  • स्वास्थ्य साथी कार्ड का होना जरुरी है|
  • कास्ट cartificate
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • रासन कार्ड
  • रेसिडेंस सर्टिफिकेट
  • एक बैंक account होना जरुरी है जिसका लिंक आधार कार्ड से होना अनिवार्य है |
  • वह सभी महिलाए जिनकी उम्र कम से कम 25 वर्ष है इस योजना का लाभ उठा सकती है |
  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष तक सिमित की गई है |

FAQ About WB Lakhi (lakshmi) Bhandar:

क्या लक्ष्मी भंडार के लिए स्वास्थ्य साथी अनिवार्य है?

ANS: जी हाँ,लक्ष्मी भंडार के लिएयदि आप आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के तहत स्वास्थ्य साथी कार्ड का होना जरूरी है |

लक्ष्मी भंडार की शुरुआत कब हुई?

ANS: 1 जुलाई 2021 को यह योजना जमीनी रूप में शुरू हो चुकी थी |

लक्ष्मी भंडार स्टेटस चेक(laxmi vandar status check)

ANS: लक्ष्मी भंडार स्टेटस चेक करने के लिए आपको socialsecurity.wb.gov.in/login में जाकर इसमें अपने register mobile no के द्वारा आपना स्टेटस चेक कर सकते है|

WB Lakhi (lakshmi) Bhandar से जुरे कुछ अंतिम शब्द:

तो यह थी हमारी पोस्ट जिसमे हमने WB Lakhi (lakshmi) Bhandar से जूरी सारी जानकारी आपलोगों से साझा करने की कोसिस की है जिससे आप सभी को WB Lakhi (lakshmi) Bhandar से जुरे हर छोटी से छोटी जानकारी आपको दे सके|

अतः यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो कृपया हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे| साथ ही साथ यदि आप हमसे जुरना चाहते है तो दिए गाए telegram चेनल को ज्वाइन करे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment