USER ID KYA HOTA HAI MEANING IN HINDI | User id meaning in hindi ?

Join Telegram

लेखक:गुड्डू राय

User id kya hota hai meaning in Hindi

यूजर USER ID KYA HOTA HAI MEANING IN HINDI / 2022 में जाने user id का मतलब इस पोस्ट में आज हम लोग यूजर आईडी से संबंधित सारी जानकारी उजागर करेंगे| जिसमें हम यूजर आईडी के लाभ से आपको अवगत कराएंगे |जानेंगे की यूजर आईडी का क्या महत्व है हमारी जिंदगी में| अगर आप यूज़र आईडी के बारे किसी भी तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट USER ID KYA HOTA HAI MEANING IN HINDI / 2022 में जाने user id का मतलब को पढ़ सकते हैं और दिए गए जानकारी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

यूजर आईडी क्या होता है/USER ID KYA HOTA HAI :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यूजर आईडी 1 एक प्रकार का नाम होता है| आज पूरा विश्व इंटरनेट से जुड़ा हुआ है,और सोशल साइट्स का प्रभाव बहुत ज्यादा हो गया है इन सभी सोशल साइट को इस्तेमाल में लाने के लिए हमें यूजर आईडी की जरूरत होती है|

दोस्तों user id को आप इंटरनेट की दुनिया में अपना नाम समझे जिसकी मदद से आप लोगों में जाने जाते हैं| अगर आप फेसबुक,व्हाट्सएप,टि्वटर,लिंकडइन, Instagram या अन्य किसी भी प्रकार की सोशल sites का प्रयोग करते हैं तो उसमें user id की मदद से आप प्रयोग कर सकते हैं| बिना user id के हैं आप इन सोशल साइट्स का प्रयोग नहीं कर सकते|

एक तरह से आप एसा कह सकते है की user id आपका डिजिटल नाम है जिसकी मदद से आप इंटरनेट के रूप में जाने जाते है| कई लोग facebook हो या instagram हो सभी को अपना नाम user id के रूप में देना ही परता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो अपनी असली पहचान छुपा कर उनका दुरूपयोग करते है जो की गलत है एवं यदि सरकार को या पुलिस को ऐसे लोगो की पहचान हो जाती है तो उन्हें कानूनन सजा मिलती है |

एक तरह से आप इसका प्रयोग नकारात्मक से ज्यादा सकारात्मक के रूप में कर सकते है| इन्टरनेट की दुनिया में user id के रूप में पहचान बनाने वाले व्यक्ति आने टेलेंट के जरिये पैसे भी कमा सकते है चाहे वह कोई इन्फ़्लुएन्सर हो या कोई ट्रेनर सभी अपने टेलेंट के जरिये आसानी से पैसे कम सकते है | अतः USER ID KYA HOTA HAI नामक इस पोस्ट में काफी जानकारी मिलने वाली है |

दोस्तों आज का युग 22 वी सदी का युग है जिसमे इन्टरनेट का बहुत बरा योगदान होने वाला है| आज पूरा विश्व एक दुसरे से एक क्लीक से इस कदर जुरे है की आप भारत में रहकर अपने user id के द्वारा अमेरिका में भी प्रसिद्ध हो सकते है, साथ ही साथ आप वहा व्यापार भी बरी आसानी से कर सकते है | आपको फिजिकल रूप में व्यापार करने की जरुरत नहीं है आप डिजिटल रूप में भी अपने व्यापार आसानी से कर सकते है | एवं डॉलर के रूप में पैसे कमा सकते है | जी हाँ यदि आप इन्टरनेट में देखंगे तो आप समझ जाएँगे की आप भारत में रहकर पुरे विश्व में अपने user id की मदद से  आसानी से व्यापर कर सकते है |  

यूजर आईडी कैसे बनाया जाता है

USER ID KYA HOTA HAI-user id बनाना आज के समय में कोई कठिन बात नहीं रहा| आज पूरा विश्व इंटरनेट से जुड़ा हुआ है, इस प्रकार की  सभी जानकारी आपको blog अथवा  YouTube मैं मिल जाती हैं जिस प्रकार hindimetrnd.in में आपको user id कैसे बनाया जाए की पूरी जानकारी मिल रही है|

सबसे पहले आप किसी भी सोशल साइट पर जाएं उसमें आपको कुछ जानकारी फील करनी होती हैं जैसे आपका  नाम, address, mobile number, interest इत्यादि इस प्रकार के सभी जानकारी को फिल करने के बाद अंत में आपको user id बनाने का ऑप्शन मिलता है| आप चाहे तो अपने नाम के आगे कुछ वर्ड या अल्फाबेट अथवा नंबर डालकर यूजर आईडी बना सकते हैं| मान लीजिए आपका नाम राहुल है तो आप rahul1234 के नाम से user id बना सकते हैं|

user id की मदद से आप जिस सोशल साइट्स मैं अपना अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं उसका इस्तेमाल कर सकते हैं| अगर आप इस यूजर आईडी को भूल जाए तो आप बिना user-id डालें इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते| आपको यूजर आईडी के साथ एक पासवर्ड बनाना पड़ता है जिसके जरिए आप user id और पासवर्ड दोनों एक साथ डाल कर किसी भी सोशल साइट का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं| अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं लेकिन यूजर आईडी आपको याद रहते हैं तो भी आप पासवर्ड को चेंज करके नया पासवर्ड के साथ उसका इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु यूजर आईडी का बदलाव नहीं कर सकते हैं|

यूजर आईडी का क्या मतलब होता है:

user id का मतलब होता है UNIQUE IDENTIFICATION (यूनीक आईडेंटिफिकेशन) जी हां| हर व्यक्ति का इंटरनेट की दुनिया में अलग-अलग यूजर आईडी होता है जिसकी मदद से लोग अपने वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल सही तरह से कर सकते हैं| अगर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड आप किसी से शेयर करते हैं तो लोग उसका गलत फायदा उठाकर आपके ऑनलाइन presentation को बदनाम कर सकते हैं| अतः आप अपना user ID or पासवर्ड संभाल कर रखें|

दोस्तों user id आपके काम को जितना आसान बनाते है उतनी ही रिस्क भी आपके पास होता है अतः आप खबर अथवा न्यूज़ पेपर में काफी पढने को मिलता होगा की किसी के user id को कीसी ने हैक कर लिया है, अतः सभी की privacy भी खतरे ने रहते है | 

यूजर आईडी किसे कहा जाता है

आपके ऑनलाइन या इंटरनेट की दुनिया में आपके नाम को यूजर आईडी या UNIQUE IDENTIFICATION (यूनीक आईडेंटिफिकेशन) के नाम से जाना जाता है| जिसे हमलोग user id के नाम से जानते है| साथ ही साथ हम इस user id का प्रयोग भी बरी आसानी से करते है जिसके जरिये हम अपने दोस्तों को email तथा जरुरी दस्तावेज आसानी से भेज सकते है|

आजकल बरे बरे कॉर्पोरेट ऑफिस में आपका user id होना बहुत जरुरी होता है जिसके जरिये आपका जरुरी email आपके mail में सीधे भेज दिए जाते है एवं किसी भी जानकारी को आपके mail में मिल जाती है | हालाँकि भारत में user id का प्रचालन उतनी ज्यादा नहीं है लेकिन विदेशो में यह प्रचलन काफी दिनों से चल रहा है |

अमेरिका में हर व्यक्ति जो mobile का प्रयोग करते है,उनके पास उनका user id अथवा email id होता है जिसे वह daily चेक करते है एवं अपनी साडी जानकारी email के थ्रू की एक दुसरे क साझा करना पसंद करते है| लेकिन भारत में एसा नही है भारत में बहुत से लोग नाम मात्र के लिए user id बना लेते है,क्यूंकि बिना user id के बहुत से कार्यो में सही तरीके से नहीं कर पाते है | लोगो को अपने mobile को सही तरीके से चलाने के लिए user id की जरुरत परती है|

यूजर आईडी के क्या फायदे होते हैं

USER ID क्या होता है,User ID के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं

  1. User ID की मदद से आप अपने किसी भी अकाउंट को एक्सेस अथवा लॉगइन कर सकते हैं और उस पर काम कर सकते हैं|
  2. इसकी मदद से आप अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं|
  3. यूजर आईडी की मदद से आपका डाटा प्राइवेट रहता है|
  4. यूजरेडी की मदद से आप अपना इंफॉर्मेशन और अपनी जानकारी अपने पास ही सीमित रख सकते हैं|
  5. user id की मदद से आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन खरीद बिक्री सावधानीपूर्वक कर सकते हैं|

User ID के नुकसान

जिस तरह से user-id के लाभ होते हैं उसी तरह से इसके कुछ नुकसान भी है आइए देखते हैं कुछ नुकसान

  1. हर समय आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड याद करके रखना पड़ता है|
  2. अगर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड किसी दूसरे को पता हो तो लोग उन का गलत फायदा उठा सकते हैं और आपका इमेज खराब कर सकते हैं|
  3. खरीद बिक्री करते नाम अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी दूसरे के साथ साझा ना करें इससे आपके साथ फ्रॉड होने की चांसेस बढ़ जाती है|
  4. कई ऐसे वेबसाइट से जो एक यूजर आईडी को नहीं मानते हैं पता आपको तरह-तरह की यूजर आईडी अलग-अलग वेबसाइट के लिए बनानी पड़ती है|
  5. यूज़र आईडी कई तरह के फॉर्म में हो सकते हैं जैसे फोन नंबर नाम ईमेल आईडी आता आपको सभी को याद करके रखना होता है|

USER ID KYA HOTA HAI मीनिंग इन हिंदी 2022 में जाने यूजर आईडी का मतलब

इस पोस्ट में आपको user id  से संबंधित सारी जानकारी हमने साझा की है अगर आप यूजर आईडी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप यह पोस्ट USER ID KYA HOTA HAI MEANING IN HINDI / 2022 में जाने user id का मतलब को पढ़ सकते हैं और दिए गए जानकारी का लाभ उठा सकते हैं |हम अपने पाठकों के लिए USER ID से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में साझा किए हैं| ताकि हमारे पाठक को किसी दुसरे आर्टिकल में जाने की जरुरत न हो|

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे facebook,instagram twiter linkdin whatsapp में शेयर जरुर करे एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे |

यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुरना चाहते है तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले hindimetrnd/facebookpage 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment