लेखक: मोनू शर्मा राय
TOP VALENTINE QUOTES OF 2023:
यूँ तो हमें अपने प्रेम और भावनाओ को जाहिर करने के लिए किसी गिफ्ट की जरुरत नहीं होती है, प्यार से दो सब्द ही काफी है| वो कहते है न प्यार को लफ्जो की जरुरत नहीं होती इशारे ही काफी होते है| आज हम इस पोस्ट में VALENTINE QUOTES के बारे में जानेंगे| VALENTINE QUOTES की पूरी जानकारी हम आपको अपने इस पोस्ट में देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को पूरी जानकरी मिल सके|
VALENTINE DAY 14 फरवरी को मनाया जाता है, इसके इतिहास को( history-of-valentine-day) किसी को पता होगा तो ये जरुर जनते होंगे की इसकी सुरुवात किसी के बलिदान से सुरु हुई थी| हालाँकि हमलोग इसे खुसी के रूप में मानते है|
VALENTINE WEEK की शुरुवात 7 फरवरी से होती है और 14 फरवरी तक चलती है,इन 7 दिनो में लोग अपने चाहने वाले को गिफ्ट्स के साथ VALENTINE QUOTES, शायरी भेजते है|उदहारण के लिए आपके सामने कुछ वैलेंटाइन कोट्स इस तरह से है:
VALENTINE DAY QUOTES IN HINDI( कोट्स ऑफ़ वैलेंटाइन डे इन हिंदी):
”मेरे चेहरे की हसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होठो की मुश्कान हो तुम
धरकता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम”
”तुम बिन सांसे तो चलती है
लेकिन महसूस नहीं होती”
”यूँ हर पल सताया न कीजिये
यूँ हमारे दिल को तर्पया न कीजिये
क्या पता कल हम हो न हो इस जहाँ में
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये”
”जब तुम पास होती हो
तब दिल चाहता है की
वक़्त ही रुक जाए”
”आँखों से आंखे मिलकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो”
”वो पूछते है,
क्या हुआ तुम्हे?
अब उन्हें कैसे बताए?
उन्ही से मुब्ब्बत हुई है हमें”
मेरे आँखों की रवानी हो…,
मेरे होंठो की निशानी हो…,
मेरे सांसो की मस्तानी हो…
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी…..?
”आप हमसे हम आपसे प्यार पाते रहे,
मोहब्बत का एहसास युहीं जगाते रहे,
होकर हमेशा के लिए एक दुसरे के लिए,
वैलेंटाइन डे हम साथ मनाते रहे”
”मेरे बस में नहीं अब हाले दिल बयां करना
बस यूँ समझ लो ,लब्ज कम मोहब्बत ज्यादा है”
”हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है
इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं
उस खुदा से है?
क्या जरुरत है तूम्हे
इतनी खुबसूरत बनाने की”
”खुसबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
शासे तो बहुत वक्ट लेते है आने जाने में,
हर् शांस से पहले तेरी याद तेरी याद
दिल को धरका जाती है”.
आंसू के बदले ख़ुशी क्या देंगे?
काँटों के बदले खुबसूरत क्या देंगे?
हम तो आपसे जीवन भर का साथ चाहते है,
हमारे इस सवाल का जवाब क्या देंगे?
”उल्फतो में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जज्बातों की आवाज नहीं होती,
आँखे बयां कर देती है दिल की दोस्ती,
मोहब्बत लफ्जो की मोहताज नहीं होती,”
”तेरे साथ भी तेरा था
तेरे बाद भी तेरा हु,”
”डूब जाने दे तेरे इश्क में
होती है तो हो जाने दे कोई खता
दिल कर रहा है तेरा इंतजार
और जज्बात ढूंड रहे है
तेरे दिल का पता”
”जरा जरा से इस बात पर तकरार करने लगा है,
लगता है वो मुझसे बेइंतहा
प्यार करने लगी है”
”मुझे रुला कर उसका भी दिल रोया होगा
चेहरा आंसुओ से उनका भी रोया होगा
अगर न किया हमने कुछ प्यार में
कुछ न कुछ उसने भी जरुर खोया होगा”
आपको पाकर आब खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपके जुदाई का
आँखों में नींद है मगर ओना नहीं चाहते”
सिखने वाली बाते:
तो वैलेंटाइन वीक की शुरुवात 7 फरवरी से 14 फरवरी के बिच होती है यूँ तो प्यार का इजहार करने के लिए कोई खाश मौका और खाश वक्त नहीं होता है लेकिन कुछ हिंदी में वैलेंटाइन कुओट्स (VALENTINE DAY QUOTES IN HINDI) उदाहरन के लिए आपके साथ साझा कर रही हूँ|
अगर आपको हमारे पोस्ट अच्छा लगा क्यों कृपया इसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर लिंकडइन व्हाट्सएप में शेयर जरूर करें एवं अगर आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें
यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूलें hindimetrnd/facebookpage
धन्यवाद