Top 7 tarike se ghar me baithe english bolna kaise sikhe 2023 me

Join Telegram

लेखक: गुड्डू राय

जी हां दोस्तों सही पड़ा आज हम इस पोस्ट में Top 7 tarike se ghar me baithe english bolna kaise sikhe 2023 meसे जुड़ी सारी जानकारी आपने पाठक से साझा करेंगे

दोस्तों english bolna एक ऐसी समस्या उभर कर आई है जिनका हमें अंदाजा नहीं था यह समस्या ज्यादातर उन लोगों को परेशानी में डाल देती है जो गांव से निकलकर शहर में अपना करियर बनाने का सोचते हैं

अतः उनके लिए english bolna काला अक्षर भैंस बराबर के समान होता है आज हम लोग इस पोस्ट में स्पष्ट अंग्रेजी कैसे बोलना सीखे इसके बारे में बात करेंगे

दोस्तों अंग्रेजी सिर्फ एक बोलने की भाषा लेकिन हमारे भारत में इस भाषा को स्टैंडर्ड स्टेटस के हिसाब से जुड़ा जाता है अतः और व्यक्तियों के लिए काफी कठिन हो जाते हैं जो हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़े होते हैं और जिनकी अंग्रेजी उतनी ठीक नहीं होती है पता उन्हें कभी कभी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है

दोस्तों अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं इसका मतलब है कि आप भी शायद अंग्रेजी भाषा उतनी अच्छी तरह नहीं बोल पाते होंगे इसमें शर्मिंदगी की कोई बात नहीं है हम आपको बता दें हम भारत में रहते हैं अतः हमें अंग्रेजी को उतनी मान्यता देने की जरूरत नहीं है

बस बोलचाल के लिए अंग्रेजी आना चाहिए ताकि हम कहीं जाकर हटके नहीं एवं अपना काम निकाल सके अतः हम आपने इस पोस्ट में अंग्रेजी सीखने के कुछ उपाय को उजागर करेंगे ताकि आप उन उपायों को पढ़कर अपने जीवन में कुछ सुधार ला सकें| ये भी पढ़े:भारत में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है जाने पूरी जानकारी|

english bolna कैसे सीखें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अंग्रेजी बोलने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि हमें शर्मिंदगी को पीछे छोड़ कर बोलना शुरू करना पड़ेगा नेहा दोस्तों काफी लोग ऐसे होते हैं जो अंग्रेजी ठीक से नहीं बोलने की शर्मिंदगी में कभी बोल ही नहीं पाते हैं

अतः हमें अंग्रेजी भाषा बोलने से पहले सबसे पहला काम करना है कि हमें अंग्रेजी अखबार यानी न्यूज़ पेपर को लगातार पढ़ते रहना है और अपने रूम या किसी ऐसी जगह पर जहां कोई दूसरा ना हो उस जगह पर अखबार को जोर-जोर से पढ़े ताकि आपकी आवाज आपके कानों तक जा सके एवं जो भी पढ़ रहे हैं उनके शब्दों को ध्यान से देखें और अपनी vocabulary को मजबूत बनाएं यह अंग्रेजी सीखने के रास्ते में आपका पहला कदम होना चाहिए

Top 7 tarike se ghar me baithe english bolna kaise sikhe 2021 me

अपनी ग्रामर को अच्छी कैसे करें

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें अंग्रेजी स्पष्ट बोलना चाहते हैं किंतु वह इस बात से अनजान होते हैं कि कोई भी शुरुआत perfect नहीं होती हमें उन चीजों पर लगे रहना पड़ता है जिन्हें हम अच्छा बनाना चाहते है

ठीक उसी प्रकार हमें ग्रामर को छोड़कर जैसे भी हो english bolna पड़ेगा टूटी फूटी टेढ़ी-मेढ़ी बोलनी पड़ेगी एवं हम देखेंगे कि धीरे-धीरे हमें अपने भाषा में सुधार होने लगेगी पहले हम कई तरह की ग्रामर टिकली गलतियां करेंगे किंतु धीरे धीरे सीखते सीखते हमें उन गलतियों को उजागर करते हुए उनमें सुधार करेंगे एवं अपने आप हमारी भाषा ठीक होती चली जाएगी

वोकैबलरी को कैसे बढ़ाएं

दोस्तों बोलने के बाद अगर हमारे लिए अंग्रेजी के रास्ते में सबसे बड़ा कोई पत्थर है तो वह है हमारी वोकैबलरी अर्थात शब्दकोश

जितनी ज्यादा हमारी शब्दकोश स्ट्रांग यानी मजबूत होंगी उतनी ही आसानी से हम अंग्रेजी भाषा का उच्चारण कर पाएंगे हालांकि कई ऐसे शिक्षक यह मानते हैं कि शब्दकोश यानी अगर ज्यादा स्ट्रांग नहीं भी हो फिर भी अगर हम रेगुलर न्यूज़पेपर को यानि अखबार को फॉलो करते रहें तो हमारी वोकैबलरी काफी हद तक मजबूत हो जिसके जरिए हम आम जिंदगी में बोलचाल की भाषा का प्रयोग आरामदायक रूप से कर सकते हैं

वोकैबलरी को बढ़ाने के लिए आप और एक उपाय कर सकते हैं जब भी आप किसी प्रकार की हॉलीवुड मूवी देखें अथवा कोई भी मूवी देखें उनके सबटाइटल्स को पढ़ना ना भूलें इससे आपको अंदेशा होता जाएगा कि कोई व्यक्ति क्या बोल रहा है और उसका मतलब क्या होता है इससे भी आपकी वोकैबलरी काफी मजबूत होती चली जाती हैं|

ये भी पढ़े:search-consol-insight क्या है इसका प्रयोग bloggar कैसे करे?

icu-meaning-2021

what-is-pingomatic-3-features

top-3-features-of-pdf-pdf-file-kya-hai

अंग्रेजी बोलने के लिए एनवायरनमेंट तैयार करें यानी माहौल बनाया जाए

जी हां आपने सही पड़ा हम एक ऐसे माहौल को तैयार कर सकते हैं जहां या तो हमारे मित्रगण हो या फिर हमारे परिवार के सदस्य हो अथवा भाई बहन हो जिन्हें english bolna नहीं आते हैं वह सब एक रूम में इकट्ठे बैठकर एक दूसरे से अंग्रेजी में बातें कर सकते हैं चाहे उसकी कोई अर्थ निकले या ना निकले लेकिन बात जरुर करें

इससे लोगों के बीच झिझक को खत्म हो जाएगी एवं उन्हें जब बाहर किसी से अंग्रेजी में बोलने की जरूरत पड़ेगी तो वह बेझिझक आराम से बोल पाएंगे

जरूरी नहीं कि आप सही-सही अंग्रेजी बोले जरूरी यह है कि उस रूम में जितने भी व्यक्ति हो सभी अंग्रेजी में एक दूसरे से बात करें चाहे वह टूटी-फूटी अंग्रेजी या गलत ही क्यों ना बोल रही हो लेकिन हम बातें जरूर करें इससे एक माल तैयार हो जाएगा english bolna आप लोग खुद में सुधार देख पाएंगे

अंग्रेजी की किताबों को पढ़ना शुरू करें

अगर आप के पास किसी प्रकार के अंग्रेजी नोवेल्स अथवा मैगजीन हो तो उसे पढ़ना शुरू करें एक दिन पढ़ना जरूरी नहीं है रोज-रोज पढ़ना जरूरी है जी हां दोस्तों हमारी है बेटी हमारी पहचान होती है अगर हम रोज-रोज अंग्रेजी के किताबे पड़े अथवा अंग्रेजी न्यूज़पेपर पड़े तो हम देखेंगे कि हमारी अंग्रेजी दिन पर दिन ठीक होती चली जाएगी

अतः आप अंग्रेजी की किताबों को पढ़ना शुरू करें जरूरी नहीं कि आपके पास मोटी किताब ही हो आप किसी पत्ती छोटी सी किताब को किसी किताब की दुकान से खरीद सकते हैं एवं उसी से शुरुआत कर सकते हैं अगर आपके पास किताब नहीं है तो आप न्यूज़पेपर अंग्रेजी भाषा में लिखा गया हो उसे पढ़ सकते हैं

रोजमर्रा की चीजों से सीखे

जी हां सीखना हमारे अंदर ही होता है चाहे हम कितनी भी क्लासेस ले ले लेकिन अगर हमारे अंदर सीखने की ललक नहीं होगी तो हम नहीं सीख पाएंगे यह नियम जीवन के हर क्षेत्र में लागू होती है सिर्फ अंग्रेजी के क्षेत्र में ही नहीं

अतः रोजमर्रा के जीवन में हम अपने दिनचर्या में ऐसे बहुत से कार्य करते हैं इन सब कार्यों को अपने मन से धीरे-धीरे अंग्रेजी में बोलना सीखे जैसे अगर मैं मुझे भूख लगी है यह बोलनी है तो आप अपने घर में या बोल सकते हैं कि Mom I am hungry

इसी प्रकार आप दिनचर्या के कामों को अंग्रेजी में बोल बोल कर अपने अंग्रेजी भाषा को सुधार ला सकते हैं

Application की सहायता से अंग्रेजी बोलना सीखें

जी आपने सही पड़ा हम एप्लीकेशन के साथ सभी english bolna सीख सकते हैं दरअसल इन एप्लीकेशंस में बोलने के लिए कुछ रहता नहीं है लेकिन इसे आपकी वोकैबलरी बढ़ सकती हैं अगर आप एप्लीकेशन के जरिए अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो आप गूगल के प्ले स्टोर में जाकर सर्च करें स्पीकिंग इंग्लिश तो कई सारे एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएंगे हालांकि कुछ एप्लीकेशन के नाम हम आपके सामने दे रहे हैं जिसमें

  • Hello English
  • Duolingo
  • Enguru
  • Elsa speak
  • Namaste english

अभी यह है जिनकी सहायता से आप अंग्रेजी सीख सकते हैं|

अंग्रेजी बोलते समय व्याकरण के नियमों को ना देखें

हमने आपको पहले ही इस पोस्ट में बता दिया है कि व्याकरण का सटीक उपयोग अंग्रेजी भाषा की बोलने के रास्ते में नहीं आती है जी हां दोस्तों अगर हमें अंग्रेजी भाषा बोलनी है तो व्याकरण को भूल जाना होगा और बिना व्याकरण के यूज किए जो मन में आता है वही हमें प्रयोग करना है जो धीरे-धीरे हमें सुधार के रास्ते में ले आएगा

अपनी सोच को अंग्रेजी में तब्दील करें

आप अपने दिमाग में जो भी कुछ सोचे जितनी छोटी से छोटी चीजें क्यों नहीं सोचा उन सभी को आप अपने रीजनल लैंग्वेज के साथ-साथ अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें अथवा लिखें जिससे क्या होगी आपकी वोकैबलरी मजबूत होती जाएगी

छोटी-छोटी शब्दों को बोलना इतना कठिन नहीं होता है अतः आप आसानी से इन शब्दों का मतलब समझ जाएंगे एवं धीरे धीरे बोलने में सुधार होगा

ये भी पढ़े:user-id-kya-hota-hai-meaning-in-hindi

google-io-2021-in-hindi-operating.

हर रोज कुछ नया सीखने का प्रयास करें

अगर आपने सीखने की ललक है तो आप हर रोज कुछ नया सीखने का प्रयास करें कुछ नया शब्दों को ढूंढें कुछ नए वाक्यों को पढ़ें उसने बुक यानी किताबें पढ़ें

इससे धीरे-धीरे आप सभी प्रकार के शब्दों में पकड़ बना लेंगे एवं आपकी अंग्रेजी में धीरे-धीरे सुधार दी जाएगी एवं हिंसा प्रयासों से आप रोजमर्रा के जीवन में अपने दैनिक जीवन में किसी के सामने भी बात करने से घर आएंगे नहीं एवं काफी सटीक एवं सही मायने में आप english bolna सीख जाएंगे

अंग्रेजी बोलने के लिए यूट्यूब का सहारा ले

आज पूरा विश्व इंटरनेट की दुनिया में जीने लगा है सोशल साइट हमारे जीवन में इतने हावी हो गए हैं कि फेसबुक यूट्यूब इनकी खपत दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं लेकिन इसे हम कुछ अच्छी चीजों को भी सीख सकते हैं

YouTube एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए हम काफी अच्छी अच्छी स्केल सीख सकते हैं english bolna उनमें से एक है यूट्यूब में कई सारे ऐसे चैनल है जो स्पीक इन इंग्लिश एवं अंग्रेजी भाषा कैसे सटीक रूप से बोले इसे सिखाया जाते हैं जिसकी सहायता से हम काफी आसानी से अंग्रेजी भाषा बोल सकते हैं एवं उनकी community के साथ जोड़कर हम एक दूसरे से इंटरेक्ट भी कर सकते हैं

घर में बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे से जुड़े निष्कर्ष

तो यह थी हमारी पोस्ट जिसमें हमने अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें एवं स्पीकिंग इंग्लिश अथवा टॉप 7 तरीके से घर में बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखें से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी अपने इस पोस्ट में अपने पाठकों के लिए लाने की कोशिश की है

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे फेसबुक इंस्टाग्राम लिंकडइन टि्वटर व्हाट्सएप में शेयर करें एवं अगर किसी प्रकार का सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें

यदि आप हमारे ब्लॉग hindinetrnd.in से जुड़ना चाहते हैं तो कृपया इना सब्सक्राइब करना ना भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूलें hindimetrnd/facebook page

धन्यवाद.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment