TOP 5 TARIKO SE FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE IN 2022

Rate this post

लेखक:मोनू शर्मा राय

टॉप फाइव तरीकों से फेसबुक से पैसे कैसे कमाए in 2022

Join Telegram

FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE-फेसबुक क्या है शायद यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है आज फेसबुक एक ब्रांड बन चुका है जैसे-जैसे फेसबुक की पॉपुलर बढ़ती जा रही है वैसे वैसे लोगों के पास इससे पैसे कमाने का रास्ता भी मिल रहा जा रहा है जी हां दोस्तों फेसबुक की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में TOP 5 TARIKO SE FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE इन 2021 मैं हर छोटी से छोटी जानकारी को अपने पाठकों के साथ साझा करेंगे ताकि हमारे पाठकों को यह समझ में आ जाए कि जिस फेसबुक का प्रयोग हम मनोरंजन के लिए करते हैं उसका प्रयोग हम कमाने के साधन के रूप में भी कर सकते हैं आज महामारी के समय में जहां चारों तरफ नकारात्मक विचार फैले हुए हैं हम घर बैठकर फेसबुक के मदद से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि फेसबुक की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं|ये भी पढ़े:facebook-ka-malik-kaun-hai-jaane-2021-me.

TOP 5 TARIKO SE FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE IN 2021

फेसबुक क्या है? FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE:

सबसे पहले हम जानते कि फेसबुक क्या है दोस्तों फेसबुक किसी व्याख्या की मोहताज नहीं है आज फेसबुक एक ब्रांड बन चुका है फेसबुक को सोशल मीडिया काकी कहा जाता है यूट्यूब और गूगल के बाद आने वाला फेसबुक तीसरे नंबर पर आता है|

इसकी मदद से हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से बातें कर सकते हैं और ऑनलाइन अपने दोस्तों से कभी भी टच में रह सकते हैं आप फेसबुक की मदद से दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से अपने संदेश पहुंचा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ अपने निजी जीवन को साझा कर सकते हैं

Facebook free platform इसका इस्तेमाल हम फ्री में कर सकते हैं आप फेसबुक में अपना अकाउंट फ्री में बना सकते हैं और फेसबुक पेज भी बना सकते हैं और जितना चाहे उतना इस्तेमाल कर सकते हैं आज दुनिया इंटरनेट के हो चुकी है आपको कई ऐसे तरह के वीडियोस मिल जाएंगे जिसमें आप पैसे कमाने के कई सारे आइडियाज जान सकते हैं लेकिन फेसबुक जिसे हम मनोरंजन के रूप में देखते हैं उसके जरिए भी हम पैसे कमा सकते हैं|

क्योंकि फेसबुक में लाखों-करोड़ों यूसर अपना अकाउंट बना रखे हैं जिसकी मदद से हम चाहे तो एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो सकते हैं और तरह-तरह के तरीकों से कैसे बना सकते हैं तो आइए चलिए देखते हैं तो 5 तरीकों से फेसबुक से पैसे कैसे बनाएं इन 2021, ये भी पढ़े:top-15-tariko-se-mobile-se

Top 5 tarikh ko se Facebook se paise kamaye in 2022

1.फेसबुक पेज बनाकर

जी हां दोस्तों फेसबुक पेज की मदद से हम घर बैठे हैं हजारों रुपए कमा सकते हैं यदि आपको पता है फेसबुक पेज कैसे काम कर रहे हैं तो आप एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी को पकड़ सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपया कमाने का मौका बना सकते हैं चलिए देखते हैं फेसबुक पेज बनाकर आप सब FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAA सकते है|

यह भी पढ़े:TOP-3-FECTORS-OF-GOOGLE-PAGE-EXPERIENCE

TOP-5-TRICK-TO-MAKE-MONEY-FROM-CANVA-APP-IN-2021

Topic select kar

जेंट्स तो सबसे पहले आप एक ब्लॉग बना सकते हैं एक अच्छी टॉपिक पर जिसमें आपका इंटरेस्ट हो और फिर आप उसमें उस टॉपिक से रिलेटेड content पब्लिश करते रहें धीरे-धीरे हम देखेंगे कि आपका ब्लॉक ग्रो करने लगेगा अब आप फेसबुक से पैसा कमाने के एक एकदम करीब पहुंच चुके हैं आइए देखते हैं आगे क्या करना है

फेसबुक पेज main content published

जी हां दोस्तों सबसे पहले आप फेसबुक में अपने blog के नाम पर एक पेज बनाएं और और फिर धीरे-धीरे उसमें content publish करना शुरू करें आप देखेंगे कि धीरे-धीरे लोग आपके पेज से जुड़ने चले जाएंगे और धीरे-धीरे आपका पेज grow करता चला जाएगा

हर दिन आपके लिए आर्टिकल published करना मुमकिन नहीं है अतः आप एक निश्चित समय बांध ले और दिन का चयन कर ले और आप उसी दिन और उसी टाइम पर जो एक निश्चित समय होगा आप पोस्ट ऑफिस करें आप अपने पोस्ट को रीशेड्यूल भी कर सकते हैं इससे लोगों को आपका पोस्ट दिए गए समय और दिन के मुताबिक उन्हें देखने को मिलेगा आपका पेज ग्रो करने लगेगा लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ने लगेंगे

फेसबुक पेज के द्वारा रिलेशन बनाएं

जी हां दोस्तों आप लोगों ने ऐसे ही बड़ा फेसबुक भेज कर दो रिलेशन बढ़ाएं आपका पेज जैसे जैसे फेसबुक पर grow होता जाएगा वैसे-वैसे लोग आपके पेट के साथ जुड़ते चले जाएंगे और धीरे-धीरे आपका पिक पॉपुलर हो जाएगा फिर अनेक सारे एडवरटाइजिंग कंपनी आपके पेज पर लगाने के लिए आपको पेमेंट करेंगे आप अपने पेज में स्पॉन्सर्ड पोस्ट का प्रयोग भी कर सकते हैं और उसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं

2.एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE

जी हां आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं जिस तरह से आप ब्लॉक में एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं उसी तरह फेसबुक के पेज के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं

अगर आपके फेसबुक पेज ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े हैं तो आप उनकी मदद से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं किसी कंपनी या किसी के प्रोडक्ट को अपने पेज के जरिए प्रमोट कर सकते हैं और उसे आप पैसे कमा सकते हैं

3.एप्स बनाकर

अगर आप आप बना सकते हैं या वेब डेवलपमेंट का काम करते हैं या फिर कोडिंग करते हो आप इनकी मदद से फेसबुक पर कैसे बना सकते हैं और आप चाहे तो फेसबुक के साथ मिलकर या फिर अकेले भी आप यह काम कर सकते हैं अगर आप ऐप्स बना चुके हैं तो आप उसका बैनर या ऐड फेसबुक पर ऐड कैंपेन के द्वारा लोगों तक अपनी सर्विस को पहुंचा सकते हैं और उसे बेचकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं

4.Facebook account sale kar

जो आप लोगों ने सही सुना अकाउंट बेचे भी चाहते हैं अगर आपके पास एक ऐसा फेसबुक अकाउंट है जिसमें लाखों लाखों फॉलोअर्स है या फिर कोई ऐसा भेजो जिसमें बहुत सारे फॉलोअर्स है तो आप उसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं फेसबुक में कई सारे ऐसे मार्केटर होते हैं जो ज्यादा फॉलोअर वाले page इसको खरीद कर उसमें अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं अतः अगर आपके पास एक ऐसा page जिसमें बहुत ज्यादा followers hai तो आप एक बहुत अच्छा मौका अपने हाथों में पकड़े हुए हैं आपको बस सही मौके की तलाश है और उसे बेचकर कर आप फेसबुक के जरिए अच्छी खासी रकम जुटा सकते हैं|

5.Facebook group ka Sahi prayog

जी हां फेसबुक ग्रुप की मदद से भैया पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले आप एक ग्रुप बनाई है फेसबुक पर और उस ग्रुप में कम से कम 10000 मेंबर होना चाहिए सबसे जरूरी बात सभी मेंबर एक्टिव होना चाहिए आप ग्रुप के मेंबर्स के लिए तरह-तरह के इमेज पोल्स relevant questions कर सकते हैं और ग्रुप मेंबर्स को इंगेज कर रख सकते हैं आप ग्रुप में paid सर्वे,स्पॉन्सर्ड पोस्ट, बुक्स,सर्विसेस प्रोडक्ट या एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं

टॉप 5 तरीकों से FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE इन 2022 के कुछ अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह पोस्ट टॉप 5 तरीकों सेFACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE इन 2021 अच्छा लगा होगा हमने अपने इस पोस्ट में फेसबुक से पैसे कमाने के तो 5 तरीकों को उजागर किया है जिसमें हमने अपने पाठकों के लिए हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठकों को टॉप 5 तरीकों से FACEBOOK SE PAISE KAISE KMAAE 2021 से जुड़ी हर एक जानकारी मिले और उन्हें वैल्यू प्रदान कर सकें

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे facebook,instagram twiter linkdin whatsapp में शेयर जरुर करे एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे |

यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुरना चाहते है तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले hindimetrnd/facebookpage 

Leave a Comment