नमस्कार दोस्तों क्या आपने 3 इडियट फिल्म देखि है ? अगर नहीं तो जरुर देखिये बहुत कुछ सिखने को मलेगी| और अगर आपने यह फिल्म देखि है तब तो आपको जरुर पता होगा रेंचो के बारे में जो इस फिल्म का लीड किरदार होता है| लेकिन क्या आपको पता है यह रेंचो का किरदार हमारे जैसे किसी साधारण व्यक्ति से प्रेरित है जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा| यह किरदार प्रेरित है भरत के लद्दाख में रहने वाले एक एक्टिविस्ट,एवं इंजिनियर से जूरी जिसका नाम सोनम वांगचुक है|
सोनम वांगचुक क्यों कर रहे है अन्न्सन्न(भूख हरताल) इन दिनों यह सवाल बहुत लोगो ने सुनी होगी? लेकिन बहुत से लोगो को यह मालूम नहीं होगा की यह हरताल क्यों किया जा रहा है | पहले ladaakh जम्मू कश्मीर का हिस्सा हुआ करती थी परन्तु प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जब से आर्टिकल 370 ओ हटाया गया है तब से ladaakh को यूनियन टेरिटोरी का दर्जा मिल गया है जिसके अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति के निचे गवर्नर इस क्षेत्र का नियंत्रण जरता है |
Table of Contents
सोनम वांगचुक क्यों कर रहे है अन्न्सन्न(भूख हरताल):
सोनम वांगचुक ladaakh के लिए काफी सालो से UT की मांग कर रहे थे जिसे अंत में मंजूरी दे दी गई भारत सरकार के द्वारा| परन्तु हल ही के दिनों में बीते कुछ दिनों से यानि 26 जनवरी से 31 जनवरी तक वह भूख हरताल यानि अन्न्सन्न पर बैठे है | जिसमे उन्होंने UT के अंतर्गत 2 shedule आते है 5th एवं 6th schedule जिसमे से उन्होंने 6 th schedule को हटाने की मांग कर रहे है | यह मांग उन्होंने ladaakh के लोगो के लिए राखी है|
क्या है 6th schedule?
अब लोगो के मन में सबसे बार सवाल यह उत्पन्न होता है की क्या है 6th schedule? जी हाँ दोस्तों बहुत से लोगो को यह मालूम नहीं होगा? इसलिए हमने काफी रिसर्च करने के बाद पता लगाया | 6th schedule सधारण भाषा में समझे तो अपने संसाधन म,में खुद का कण्ट्रोल य=रहना यानि की लोकल को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाए| सोनम वांगचुक का कहना है की जैसे जैसे दिन बीतते जाएंगे उनको यह दर्हाई की कही ladaakh की जमीं पर किसी दुसरे समुदाय के लोग कब्ज़ा न कर ले एवं पैसे की कमी के कारन वहा के लोगो को नादारंदाज न कर दिया जाए|
UT के अंतर्गत 2 schedule होते है 5th एवं 6th schedule के अतः इनलोगों का मानना है की 6th schedule को लागू किया जाए जिसके अंतर्गत यहाँ के लोकल लोगो को जॉब्स एवं सरकारी नौकरियों के साथ साथ यहाँ के संसाधनों को किसी के साथ न बाटा जाए|
कौन है सोनम वांगचुक?
सोनम वांगचुक ladaakh के रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक्टिविस्ट एवं इंजिनियर है जो ladaakh के लिए काफी समय की उसकी उन्नति के लिए काम करते रहे है| दोस्तों 3 इडियट्स नमक फिल्म भी इन्ही से प्रेरित है जिन्होंने अपने समय में काफी अच्छा व्यापार किया था| इन्होने ladaakh को UT बनाने की मांग बहुत सालो से कर रहे थे जिन्हें अंत में कामयाबी मिली| भारत के तत्कालीन केन्द्रीय सरकार ने ladaakh जो जम्मू कश्मीर का हिस्सा थी उन्हें आर्टिकल 370 के हटने के बाद UT का दर्जा मिला गया|
कब तक चलेगा सोनम वांगचुक का भूख हरताल?
सोनम वांगचुक क्यों कर रहे है अन्न्सन्न(भूख हरताल) यह समझना अब आसान हो गया है | जी हाँ दोस्तों इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको पता चल जाएगा की सोनम वांगचुक क्यों कर रहे है अन्न्सन्न(भूख हरताल)? उन्होंने सरकार से अनुमति लेने के बाद 26 जनवरी को अपना अन्न्सन्न की सुरुवात की है जिसे 31 जनवरी को ख़तम करने की बाते कही गई है|
UT(यूनियन टेरिटोरी) होने के बावजूद क्यों खुश नहीं है ladaakh के लोग?
भारत में जब ladaakh, जम्मू एवं कश्मीर का हिस्सा थी तब वहा के लोगो में कई तरह की समश्या थी जिसे दूर करना वह की स्पेसल राज्य सरकार के लिए आसान नहीं था| अतः वहा के लोगो ने UT की मांग करना शुरू किया| अतः तत्कालीन भारत के केन्द्रीय सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ladaakh को UT का दर्जा दे दिया गया|
परन्तु UT होने के बावजूद भी वहा के लोग काफी खुश नहीं है उन्हें यह डर सताए जा रहा है की जैसे जैसे दिन बीतते जाएँगे वहां के संसाधन को लोकल से दूर होते हुए एसा प्रतीत हो रहा है इसलिए वह के लोग प्रोटेस्ट कर रहे है ताकि 6th schedule को लागु कर दिया जाए एवं साथ ही साथ वहा के जामिन को किसी दुसरे साथ साझा न करना परे| एवं वह की जनजाति को वह पर जन्मी नौकरियों को किसी से बतना न परे| इसलिए सोनम वांगचुक क्यों कर रहे है अन्न्सन्न(भूख हरताल) इसका उत्तर हमने इस पोस्ट में देने की कोशिश की है |
सोनम वांगचुक क्यों कर रहे है अन्न्सन्न(भूख हरताल) से जुरे कुछ अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी पोस्ट जिसमे हमने सोनम वांगचुक क्यों कर रहे है अन्न्सन्न(भूख हरताल). से जूरी सारी जानकारी आपलोगों से साझा करने की कोसिस की है जिससे आप सभी को सोनम वांगचुक क्यों कर रहे है अन्न्सन्न(भूख हरताल) से जुरे हर छोटी से छोटी जानकारी आपको दे सके|
अतः यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो कृपया हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे| साथ ही साथ यदि आप हमसे जुरना चाहते है तो दिए गाए telegram चेनल को ज्वाइन करे |