Drop Box meaning in hindi |DROP BOX क्या होता है? DROP BOX का प्रयोग कैसे करे 2023

Join Telegram

लेखक:गुड्डू राय

आज हम इस पोस्ट में आप सभी की प्रश्नों के हल दने वाले है| आप सभी को पोस्ट के हेडिंग से पता चल गया होगा की हम आज किस टॉपिक पे बात करने वाले है| DROP BOX से जूरी बहुत प्रकार की दुविधा आम जनता को उठानी परती है, जिसका हल आपको यह पोस्ट देने वाला है| इस पोस्ट में हम DROP BOX क्या है? DROP BOX का प्रयोग कैसे करे 2023 में सारी जानकारी आप सभी से हम साझा करेंगे|

आज इन्टरनेट का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है,जिसका प्रयोग विश्व के प्राय हर देश में होने लगी है| अतः अगर आप एक एसी डिवाइस के बारे में जानेंगे जहा आप अपना काफी सरे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट काफी सुरक्षित रख सकते है|

इस पोस्ट में हम DROP BOX से जूरी हर प्रकार की प्रश्नों का हल इस पोस्ट में देने वाले है जिससे हमारे पाठको को ड्राप बॉक्स से जूरी हर सवालो का जवाब मिल जाएगा और उन्हें किसी दुसरे आर्टिकल में जाने की जुरुरत नहीं परेगी|

🔥 Telegram Group TELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp Group WHATSAPP GROUP

DROP BOX मीनिंग इन हिंदी:

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Dropbox के बारे में जानने से पहले आप के लिए यह जानना जरूरी है, कि DROP BOX का मतलब क्या होता है? दोस्तों DROP BOX एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से हम अपने ऑनलाइन के काफी इंपॉर्टेंट डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं आइए आसान भाषा में समझते हैं|

मान लीजिए आपके पास एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत ऑफिस में आपके साथ-साथ अन्य कई साथी गणों को भी पड़ती है एवं अगर वह डॉक्यूमेंट आपके पास रखी गई हो तथा किसी कारणवश आप के द्वारा व डॉक्यूमेंट गुम हो गया हो, ऐसी अवस्था में आप क्या करेंगे? क्योंकि आपके साथ-साथ आपके ऑफिस के अन्य साथी गण में उसी डॉक्यूमेंट के जरिए काम कर रहे थे|

इसका सबसे अच्छा सॉल्यूशन है DROP BOX, जी हां आप अपने इंपॉर्टेंट डाटा को DROP BOX में रख सकते हैं तथा जब भी आप अपने किसी निजी कारणवश कहीं शहर से बाहर गए हुए हो एवं यदि आपके पास आपका लैपटॉप अथवा पेनड्राइव तथा मोबाइल कुछ भी ना हो तब भी आप dropbox में जाकर उस फाइल को एक्सेस कर सकते हैं एवं अपने अन्य साथी गण के साथ साझा भी कर सकते हैं|

How to use Dropbox in Hindi

ड्रॉपबॉक्स का इस्तेमाल करना कोई बड़ी बात नहीं है यह एक सिंपल प्रक्रिया है जिसके द्वारा आम जनता आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| बस आपको ड्रॉप बॉक्स के वेबसाइट में जाना है एवं अपना एक अकाउंट बनाना होता है बस फिर क्या उसके बाद आप और drop बॉक्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं|

यूं तो ड्रॉप बॉक्स कई प्रकार की सुविधा अपने सिस्टम में देती है लेकिन इसमें भी कुछ लिमिटेशंस होती है जैसे अगर आप ड्रॉपबॉक्स का फ्री प्लान यूज करते हैं तो उसके लिए आपको कुछ लिमिट मिल जाती है अन्यथा अगर यदि आपको ड्रॉपबॉक्स का प्रीमियम प्लान यूज़ करना चाहते हैं तो आप उसका प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता है|

🔥 Telegram Group TELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp Group WHATSAPP GROUP

Cheque drop box meaning in Hindi

दोस्तों बहुत सारे आम लोगों को या समझने में असुविधा होती हैं की जो बैंक में ड्रॉप बॉक्स होता है उसका प्रयोग एवं इंटरनेट में ड्रॉप बॉक्स का प्रयोग अलग अलग है | हम आपको बता देना चाहते हैं कि cheque drop box का मतलब होता है बैंक के कार्यों में जब भी हम किसी प्रकार के चेक को clearing के रूप में डालते हैं तब हमें इस बॉक्स के अंदर चेक को डालना होता है उसे हम चेक dropbox कहते हैं जिसका प्रयोग हम एनईएफटी ट्रांसफर के लिए भी करते हैं अर्थात एनईएफटी फॉर्म को फिल-अप कर एवं उसमें चेक को अटैच कर ड्रॉप-बॉक्स में डाल देते  है हालांकि हर बैंक के अपने नियम के अनुसार इसे कार्य में लाया जाता है|

🔥 Telegram Group TELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp Group WHATSAPP GROUP

Dropbox पर अकाउंट कैसे बनाएं how to create an account on Dropbox

Dropbox मैं अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले dropbox.com में जाकर अपना एक अकाउंट बनाना होता है फिर बाद में आप drop box का पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं| आगे हम ड्रॉप बॉक्स पर अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी आपसे साझा करने वाले हैं:

  • सबसे पहले आप ड्रॉप बॉक्स की ऑफिशियल वेबसाइट dropbox.com पर जाए
  • अब आप नीचे दिए गए फोटो को देखकर साइन अप पर क्लिक करे
DROP BOX क्या होता है? DROP BOX का प्रयोग कैसे करे 2021 में
 
  • साइन अप पर क्लिक करने के बाद यदि आप अपने गूगल अकाउंट से अर्थात जीमेल अकाउंट से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो जीमेल का इस्तेमाल करें अर्थात sign up with Gmail अन्यथा यदि आप किसी दूसरे ईमेल का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं इस फॉर्म को फिल अप करते समय आप नाम पासवर्ड सर नेम आईडी और पासवर्ड भी बना सकते हैं
DROP BOX क्या होता है? DROP BOX का प्रयोग कैसे करे 2021 में
 
  • अकाउंट बनने से पहले आपने जिस ईमेल का प्रयोग किया है उस ईमेल में एक वेरिफिकेशन कोड जाएगा जिसे वेरीफाई करने के बाद ही आप अपना अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं
  • अब आपका ड्रॉप बॉक्स का अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है अब अब आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं|

ड्रॉपबॉक्स किस देश की कंपनी है एवं ड्रॉपबॉक्स क्या है?

सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं ड्रॉपबॉक्स क्या है? साथियों ड्रॉप बॉक्स एक प्रकार का क्लाउड स्टोरेज या फाइल होस्टिंग सर्विस दोनों में से कोई एक आप बोल सकते हैं ऊपर के पोस्ट में हमने बताया है कि यह क्या है?  Dropbox एक ऐसा इंटरनेट स्पेस होता है जहां हम अपने इंपॉर्टेंट अथवा जरूरी फाइल्स को स्टोर कर रख सकते हैं जिसमें हम यदि अपना मोबाइल अथवा लैपटॉप घर में भी रख कर कहीं दूर चले जाए तब भी ड्रॉपबॉक्स की सहायता से उनका इस्तेमाल कर सकते हैं एवं इन फाइल्स के जरिए हम अपने जरूरी काम को कर सकते हैं उम्मीद है आपको पता चल गया होगा कि drop बॉक्स क्या है और यह कैसे काम करता है|

🔥 Telegram Group TELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp Group WHATSAPP GROUP

Dropbox एक अमेरिकन कंपनी के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट अथवा टूल है जिसका हम इंटरनेट के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके लिए हमें किसी भी प्रकार के फिजिकल डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ती है अब अगर अपनी पेन ड्राइव अथवा किसी प्रकार के ऐसे डिवाइस जिसमें अपने डाटा को कलेक्ट कर के रख सकते हैं उनके बिना भी हम ड्रॉपबॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं दोस्तों ड्रॉप बॉक्स बनाने वाली जो कंपनी है उनका भी नाम Dropbox है|

क्या ड्रॉप बॉक्स में हम फोटो अपलोड कर सकते हैं

जी हां हम लोग ड्रॉप बॉक्स में फोटो से लेकर सांग्स अथवा वीडियोस भी अपलोड कर रख सकते हैं और जब चाहे तब उनका इस्तेमाल हम आसानी से विश्व के किसी भी कोने में रहे जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होती है वहां जाकर कर सकते हैं|

Mobile se Dropbox का प्रयोग कैसे करें?

यदि आपके पास लैपटॉप अथवा कंप्यूटर नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, दोस्तों हम मोबाइल के जरिए अभी ड्रॉप बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं|

हालांकि अब जितने भी नए मोबाइल्स आते हैं सभी में ड्रॉपबॉक्स एप्लीकेशन के रूप में पहले से डाल दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आसानी से आम जनता कर सकें लेकिन यदि आपके पास मोबाइल में ड्रॉपबॉक्स नहीं है तो आप प्ले स्टोर में जाकर ड्रॉप बॉक्स को इंस्टॉल कर उसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं|

यदि आप मोबाइल में ड्रॉप बॉक्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनका भी एक ही प्रोसेस है जिसके बारे में हमने ऊपर में बातें की है जैसे अकाउंट बनाना ईमेल वेरीफाई करना एवं अपने अकाउंट को एक्सेस कर उसका प्रयोग करना|

Dropbox में time limit password क्या है?

दोस्तों ड्रॉप बॉक्स की यह फीचर काफी अच्छी है जिसे बहुत लोगों ने पसंद किया है, यह एक अनोखा सा फीचर है जिसका इस्तेमाल कर हम आसानी से अपने कार्यों को खुद अथवा अपने सहपाठी के साथ साझा कर सकते हैं|

Dropbox में time limit password नाम का एक ऑप्शन होता है जिसके जरिए आप ड्रॉप बॉक्स में कुछ टाइम के लिए पासवर्ड लगा सकते हैं उसी टाइम के दौरान आप अपने पासवर्ड को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं|

मान लीजिए आप अपने ऑफिस के किसी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने बॉस अथवा अपने सहपाठी के साथ साझा करना चाहते हैं जो आपके हिसाब से 1 घंटे का समय होगा अथवा आप अपने ड्रॉपबॉक्स में 1 घंटे का टाइम लिमिट पासवर्ड लगा सकते हैं जिसके जरिए आप ना होने पर  आपके ड्रॉप बॉक्स में यदि आपके सहपाठी अथवा आपका बॉस उस जरूरी डॉक्यूमेंट में काम कर रहा हो इस दौरान जैसे ही एक घंटा बीतेगा ड्रॉपबॉक्स खुद ब खुद बंद हो जाएगा| एवं बाद में आपके एक्सेस करने के बाद ही वह इस्तेमाल में आ पाएगा| 

क्या ड्रॉप बॉक्स सुरक्षित है?

हालांकि इसकी पुष्टि कोई भी नहीं कर सकते की ड्रॉप बॉक्स कितना सुरक्षित है और कितना नहीं हालांकि समय-समय पर पेगासस सॉफ्टवेयर जैसे सॉफ्टवेयर आते रहते हैं जिस के सुरक्षा पर हमेशा सवाल उठता रहता हैं| अतः ऐसे समय में जरूरी यही है कि हम सोच विचार कर किसी भी फाइल को साझा करें|

Dropbox फ्री है या paid

दोस्तों यह कंपनी दोनों रूप में हमें सर्विस देती है ड्रॉप बॉक्स की फ्री सर्विस का भी हम लाभ उठा सकते हैं एवं जिन्हें अधिक कामों की जरूरत होती है उसके लिए वह ड्रॉप बॉक्स का paid वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

ड्रॉपबॉक्स का मालिक कौन है?

ड्रू ह्यूस्टन ड्रॉपबॉक्स का मालिक है। ड्रू ह्यूस्टन ने 2007 में एमआईटी के अपने सहपाठी अराश फिरदौसी के साथ कंपनी की स्थापना की।

Dropbox की Free स्टोरेज अथवा paid storage क्षमता कितनी होती है

यदि आप ड्रॉप बॉक्स के फ्री प्लान का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप उसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको 2GB तक का फ्री स्टोरेज मिल सकता है जिसकी सहायता से आप अपना कार्य आसानी से कर सकते हैं लेकिन यदि आपको इसका paid वर्जन लेना चाहते हैं तो आपको इससे काफी ज्यादा स्टोरेज आपको ड्रॉप बॉक्स के द्वारा प्रोवाइड करवाया जाता है|

ड्रॉप बॉक्स के उपयोगी फीचर्स

DROP BOX में कई ऐसे उपयोगी फीचर से जिनका इस्तेमाल हम आसानी से कर सकते हैं अपनी कार्य को आसानी से कर सकते हैं| आज इंटरनेट की दुनिया में हम एक दूसरे से इस कदर जुड़े हुए हैं कि कितनी प्रकार के आईडी से जुड़ी समस्या अथवा स्टोरेज से जुड़ी समस्या हमारे सामने आती रहती है अतः ड्रॉप बॉक्स में कई ऐसे फीचर से जिनकी सहायता से हम आसानी से अपने कार्य को कर सकते हैं|

  • इसमें 2GB तक का फ्री स्टोरेज हमें प्राप्त होता है जिसके सहायता से हम 2GB तक आसानी से अपने डॉक्यूमेंट तथा अपने कीमती फोटोस और वीडियोस को इसमें स्टोर कर रख सकते हैं
  • बिना gadget की सहायता से हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं,हम दुनिया के किसी भी कोने में रहें? ड्रॉप बॉक्स का इस्तेमाल करने के लिए हमें किसी भी तरह का गैजेट की जरूरत नहीं होती हैं| हमारे पास बिना मोबाइल अथवा लैपटॉप या किसी भी प्रकार के टेबलेट ना होने पर भी हम दुनिया में कहीं भी रहे आसानी से Dropbox का प्रयोग कर सकते हैं|
  • आप मोबाइल में भी इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप प्ले स्टोर में जाकर ड्रॉपबॉक्स को इंस्टॉल कर सकते हैं तथा अन्य प्ले स्टोर जैसे विंडोज,आईओएस किसी भी प्रकार के स्मार्टफोन हो आप प्ले स्टोर,एप स्टोर अथवा विंडोज स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं एवं इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • यदि आप अपने कंप्यूटर में किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर को नहीं रखना चाहते हैं तब भी आप और ड्रॉप बॉक्स का इस्तेमाल इनके वेबसाइट में जाकर आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह से एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है|
  • Dropbox में sharing service का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अतः यदि आप अपने किसी फैमिली फ्रेंड्स के मेंबर को अपने डाटा शेयर करना चाहते हैं तो आप इसके माध्यम से आसानी से कर सकते हैं|
  • आप टाइम लिमिट पासवर्ड का प्रयोग कर आसानी से अपने दोस्तों के साथ कुछ वक्त के लिए अपना डाटा शेयर कर सकते हैं एवं उनके साथ जरूरी कामों को निपटा सकते हैं|
  • ड्रॉपबॉक्स में हमें अपलोड के साथ-साथ डाउनलोड की भी सुविधा मिलती है जिसे हम जब चाहे जहां चाहे अपने डाटा को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसका प्रयोग कर सकते हैं|

🔥 Telegram Group TELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp Group WHATSAPP GROUP

ड्रॉपबॉक्स क्या है से जुड़े कुछ अंतिम शब्द

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा य जिसमें हमने Dropbox क्या है?Dropbox का प्रयोग कैसे करें 2023 में? से जुड़े हर प्रश्न का उत्तर इस पोस्ट में देने की कोशिश की है जिससे हमारे पाठकों को ड्रॉपबॉक्स से जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाए एवं उन्हें किसी दूसरे पोस्ट में जाने की जरूरत ना पड़े|

अगर आपको हमारे पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर लिंकडइन व्हाट्सएप में शेयर जरूर करें एवं अगर आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें

यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूलें hindimetrnd/facebookpage

धन्यवाद

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment