WHAT-IS-EMAIL-ADDRES in Hindi जाने 2023 में
WHAT-IS-EMAIL-ADDRESS- Email एक साधारण सा वर्ड है जिसे पूरा हर एक व्यक्ति जानता है आज पूरा विश्व इंटरनेट की दुनिया में इस कदर जुड़ा हुआ है की पलक झपकते ही लोग एक दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं यह पुराने दिनों जैसा अब ना रहा दुनिया बहुत ही एडवांस हो गई है और डिजिटल सेवाएं इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं आज हम लोग इस पोस्ट में WHAT-IS-EMAIL-ADDRESS-IN-HINDI-जाने-2023-में के बारे में पढ़ेंगे बहुत से ऐसे लोग हैं जीने इंटरनेट तो दूर ईमेल क्या होता है इसे कैसे प्रयोग किया जाता है इसके बारे में भी नहीं पता होता है|

आज के वर्तमान समय में ईमेल हर व्यक्ति का होता है जो इंटरनेट से जुड़ा हुआ है हालांकि लोगों के लिए यह एक डिजिटल आईडेंटिटी अथवा डिजिटल पहचान के रूप में मानी जाती है प्रत्येक व्यक्ति जो इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं उन सभी के एक अलग पहचान होती हैं जिसे हम डिजिटल आईडेंटिटी के रूप में जानते हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो इन लाभ से वंचित है उन्हें ईमेल आईडी के बारे में कुछ पता नहीं होता है आज हम इस पोस्ट में ईमेल आईडी दिया ईमेल एड्रेस के बारे में जानेंगे| ये भी पढ़े:user-id-kya-hota-hai-
WHAT-IS-EMAIL-ADDRESS in Hindi
ई-मेल और कुछ भी नहीं बल्कि एक पत्र है ऐसा आप कह सकते हैं ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है हम डिजिटल माध्यम से एक दूसरे को ईमेल या संदेश भेज सकते हैं|
आप इसे उस तरह से समझ सकते हैं जैसे बीते पुराने समय में हम किसी मित्र को पत्र लिखते थे उसी तरह से आज के वर्तमान समय में हम ईमेल का प्रयोग करते हैं फर्क इतना ही है कि पत्र लिखते समय हम कागज कलम का प्रयोग करते थे और ई-मेल में इस तरह के किसी भी चीजों का प्रयोग नहीं किया जाता है ई-मेल को पहुंचाने में मुश्किल से 1 से 2 मिनट का समय लगता है या उससे भी कम आप क्या मान सकते हैं क्योंकि अगर इंटरनेट की सेवाएं अच्छी तरह से आपके एरिया में हैं तो 1 मिनट से भी कम समय में आप किसी को ईमेल भेज सकते हैं लेकिन बीते समय में पत्र को भेजना इतना आसान नहीं था हमें पत्र लिखने के बाद पोस्ट ऑफिस में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिए गए पते पर भेजते थे और उसे पहुंचने में कम से कम 3 से 4 दिन लग जाते थे लेकिन ईमेल के आने के बाद यह समय घटकर 1 मिनट तक सीमित हो चुका है|
पत्र को भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस में हमें पैसे की जरूरत होती थी लेकिन ईमेल बिल्कुल मुफ्त मैं प्रयोग में लाया जाता है बस कुछ समय की टाइप और आपका इमेल आपके मित्र के वहां पहुंच जाती है इसे आप समझ सकते हैं कि हम ईमेल का प्रयोग करके इस तरह से अपने समय और अपने पैसे को बचाकर इसका सही इस्तेमाल कर सकते हैं| ये भी पढ़े:TOP-3-FECTORS-OF-GOOGLE-PAGE-EXPERIENCE
What is email address in Hindi
जिस प्रकार हम पुराने समय में पत्र लिखने के लिए पत्र प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम एड्रेस लिखते थे एवं हम अपना भी नाम एड्रेस लिख कर दें ताकि सामने वाले को समझ आ सके कि यह पत्र कहां से और किसने भेजे हैं ठीक उसी प्रकार ईमेल भी कार्य करता है हम किसी को ईमेल भेजते हैं तो सबसे पहले प्राप्तकर्ता और भेजने वाले दोनों का ईमेल एड्रेस होना जरूरी होते हैं
इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति की अपनी अलग पहचान होती है जिस तरह से सामान्य दुनिया में आपकी अलग पहचान होती है उसी तरह से इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति की अलग पहचान होती है और उस व्यक्ति का ईमेल भी अलग अलग होता है एवं हर व्यक्ति की अलग ईमेल एड्रेस होती हैं
जिस तरह से हमारा ईमेल एड्रेस है hindimetrnd@gmail.com उसी तरह से प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग ईमेल एड्रेस होता है जिसमें हम अपना संदेश दे सकते हैं यदि आप किसी को संदेश भेजना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ संदेश प्राप्त करने वाले का ईमेल एड्रेस होना चाहिए बस इस छोटी सी चीज से आप किसी को अपना संदेश आसानी से पहुंचा सकते हैं|
जिस तरह से हम अपने ईमेल एड्रेस में hindime यह हमारा यूजर नेम है और @gmail.com डोमेन नेम होते हैं जिसके जरिए आप का ईमेल एड्रेस पूरा होते हैं आप कई पटना के डोमेन का प्रयोग कर सकते हैं इंटरनेट में कई ऐसे कंपनी है जो ईमेल एड्रेस के लिए अपने अपने डोमेन का प्रयोग करते हैं इसमें से सबसे ज्यादा चर्चित गूगल की gmail.com है जिसका उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं|
तो दोस्तों यदि आपने अभी तक अपना कोई ईमेल एड्रेस नहीं बनाया है तो आप तुरंत ही इसे बनाया और इंटरनेट में अपनी पहचान शुरू करें| ये भी पढ़े:TOP-5-TRICK-TO-MAKE-MONEY-FROM-CANVA-APP
WHAT IS EMAIL ADDRESS IN HINDI WITH EXAMPLE:
जिस तरह से हर व्यक्ति की एक अलग पहचान होती है उसी तरह हर वह व्यक्ति जो इन्तेर्नाते की दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है उन सभी की अलग email address होती है चल;इए एक्साम्प्ले के रूप में जानते है|
हर ईमेल address 3 भाग में बता होता है जैसे hindimetrnd@gmail.com जिसमे
hindime= यूजर का नाम होता है
@ = दोनों के बिच का ब्रिज कह सकते है जो एक चिह्न होता है
gmail.com = डोमेन नेम होता है(जो अलग अलग कम्पनी का अलग अलग हो सकता है)
इसका मतलब होता है जो यूजर hindime है वह @gmail.com के साथ ज़ुरा है और यही मिलकर एक email address कहलाता है|
VALID EMAIL ADDRESS MEANING IN HINDI:
जिस तरह से अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसका नमो निसान मिटा दिया जाता है ठीक उसी प्रकार किसी email address का उपयोग नहि हिता है उसे इनवैलिड ईमेल कहा जाता है | एवं ठीक इसके विपरीत जो ईमेल address एक्टिव और कार्य रत होता है उसे valid email adress कहा जाता है|
WHAT-IS-EMAIL-ADDRESS में email का हिंदी अर्थ क्या होता है:
email का अर्थ होता है ELECTRONIC MAIL जिसे अप हींदी में डिजिटल पत्र भी कह सकते है|
USE OF EMAIL IN EDUCATION IN HINDI:
आज का वर्तमान समय पहले जैसा नहीं रहा| अब हर क्षेत्र में डिजिटल व्यवस्था की शुरुवात हो चुकी है| जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है लोग डिजिटल होते जा रहे है| यह पढाई के क्षेत्र में भी लागु होता है| आज हम अगर किसी भी स्कूल या collage में भारती के लिए जाए तो हमें ऑनलाइन फॉर्म fillup करने को कहा जाता है और फॉर्म को fillup करने के बाद आपका ईमेल माँगा जाता है जिस पर साडी detail automaicaly चली जाती है अतः ईमेल का होना education के क्षेत्र में एक अहम् योगदान निभाता है |
BENIFITS OF WRITING MAIL OVER A INFORMD LETTER IN HINDI:
WHAT-IS-EMAIL-ADDRESS- साधारण email का पर्योग हमे कई तरह से लाभान्वित कर सकता है लिखित पत्र के मुकाबले | जिस तरह से पत्र लिखने के हमे कागज और कलम की आवश्यकता होती है,समय लगता है सक्घर में जाकर पत्र को दिए गए address के लिए भेजना परता है ठीक उसके विपरीत electronic mail के लिए बस भेजने वाले का पता आपके पास होना चाहिए और mail को लिखने के बाद बस कुछ ही सेकंड में आपका ईमेल सामने वाले व्यक्ति के पास पहुच जाता है| अतः समय के साथ साथ कई साडी परेशानियों से बचाव होता है अगर हम email का प्रयोग अपने रोजमर्रा के कार्यो में करने लगे सन्देश भेजने के लिए|
Email to friend to wish happy birthday in Hindi:
प्रिय गुड्डू
आशा है तुम सकुशल होगे। कुछ दिनों बाद तुम्हारा जन्म दिन है,लेकिन तुम यहाँ उपस्थित नहीं रहोगे | असा करता हु इस वर्ष अप जहा भी रहो आचे से अपनी जन्मदिन मानोगे | मैं अगर तुम्हारे साथ होता तो पार्टी में जरुर आता।
आशा है तुम्हें अपने जन्म दिन पर बहुत सारी खुशियाँ मिलें। तुम्हारी सब इच्छाएं पूरी हों और तुम खूब तरक्की करो।
जन्म दिन की शुभकामनाओं सहित
तुम्हारा मित्र
अनिल
WHAT-IS-EMAIL-ADDRESS-IN-HINDI-जाने-2023-में के कुछ अंतिम शब्द:
तो दोस्तों ये थी हमारी पोस्ट जिसमें हम WHAT-IS-EMAIL-ADDRESS-IN-HINDI-जाने-2023-में के बारे में साडी जानकारी आप लोगो से साझा की है| हमने email addressसे जूरी साडी जानकारी अपने पाठको से साझा की है और हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है|
अगर आपको हमारा यह पोस्ट WHAT-IS-EMAIL-ADDRESS अच्छा लगा तो कृपया इसे facebook,instagram twiter linkdin whatsapp में शेयर जरुर करे एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे |
यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुरना चाहते है तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले hindimetrnd/facebookpage
ये भी पढ़े :