MIW को मिली पहली जित : दोस्तों WPL की शुरुवात हो चुकी है एवं पहले मैच में रोमांचक बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को दीलाई जित| वैसे आप सबको पता है| WPL की शुरुवात 4 मार्च को हो चुकी है एवं ओपनिंग सेरेमनी के बाद गुजरात GAINTS एवं मुम्बई इंडियंस के बिच में काफी रोमांचक मैच खेला गया | इस पोस्ट के अंत तक आपको यह मालूम हो जाएगा की किस प्रकार मुंबई ने जित हाशिल की है|
Table of Contents
WPL 2023 में मुंबई इंडियंस को मिली पहली जित :
जी हाँ दोस्तों मुंबई इंडियंस एवं गुजरात GAINTS के बिच पहला WPL का पहला मैच हुआ जिसमे मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रनों का लक्ष्य गुजरात की टीम के सामने रखा | जिसमे मुंबई के बल्लेबाजो ने जमकर रन किये एवं गुजरात के बोलरो की जम कर पिटाई की |पहले बल्लेबाजी करते हुए हेली मेथ्युस ने 47 रनों ली धमाकेदार पारी खेली 31 गेंदों में एवं 3rd विकेट के लिए कप्तान हरमन प्रीत एवं अमिलिया केर ने एक अच्छी एवं तेज पार्टनरशिप की जिसमे दोनों ने गुजरात के गेंदबाजों की जम कर रन किये है |
हरमन प्रीत ने .30 गेंदों में 65 रनों की धुवाधार पारी खेली है 216 के स्ट्राइक रेट से |जबकि अमिलिया ने 24 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेली है| उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके एवं एक चक्का जरा है जबकि हरमन प्रीत कौर अपने पुरे पारी में एक भी छक्का नहीं लगाईं बल्कि उन्होंने 14 चौके अपनी पूरी पारी में लगाईं है| गौरतलब यह है की हरमन प्रीत ने एक गेंदबाज को 7 गेंदों में 7 चौके लगा के WPL में एक रिकॉर्ड कायम कर दी है| काफी लोग उनकी यह पारी की तुलना मेंस आईपीएल के पहले एडिसन में खेले गई पारी बब्रेंदम मेक्कुलम के 156 रनों के धमाकेदार पारी से तुलना कर रही है |
गुजरात GIANTS 100 के अन्दर सिमट गई:
जी हाँ दोस्त्तो बदले में 207 रनों का लक्ष्य को पूरा करने के लिए उतरी गुजरात की टीम 100 रनों का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर सकी | एक के बाद एक गुजरात के 3 बल्लेबाज 0 रन पर ही सिमट के रह गए | हेमलता ने काफी हद तक टीम की कमान संभाले राखी लेकिन फिर भी टीम को जित की दहलीज तक नहीं पंहुचा सकी | पूरी टीम की 50 रनों पर 8 विकेट वापिस आउट होकर पविलियन जा चुके थे |
किसे मिला वीमेन ऑफ़ THE मैच :
दोस्तों हरमन प्रीत की इस धुवादारी के बदौलत MIW (MUMBAI INDIANS women) के कप्तान को कप्तानी पारी खेलने के लिए women of THE मैच दिया गया जिसमे हर मैच में 1 लाख रूपये की चेक से नवाजा गया |
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी पोस्ट जिसमे हमने Neet PG admit card link से जूरी सारी जानकारी आपलोगों से साझा करने की कोसिस की है जिससे आप सभी को Neet PG admit card link से जुरे हर छोटी से छोटी जानकारी आपको दे सके|
अतः यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो कृपया हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे| साथ ही साथ यदि आप हमसे जुरना चाहते है तो दिए गाए telegram चेनल को ज्वाइन करे |