ANTIVIRUS क्या होता है? एंटीवायरस के प्रकार कितने है 2023 में जाने

लेखक:गुड्डू राय ANTIVIRUS क्या होता है? यदि आप इंटरनेट अथवा कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप में ऑनलाइन किसी भी प्रकार का कार्य करते हैं तो आपको पता होगा की आपके डिवाइस में इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ वायरस अथवा एंटीवायरस का कितना बड़ा और रोल होता है| ANTIVIRUS क्या होता है? यदि आप नहीं जानते है … Read more

SCIENCE DAY 2023 में जाने विज्ञान दिवस का थीम क्या है? इसे कब और क्यों मानया जाता है?| THEME OF SCIENCE DAY IN 2023| HISTORY OF SCEIENCE DAY IN INDIA

लेखल: गुड्डू राय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस/SCIENCE DAY कब और क्यों मानया जाता है? 28 फरवरी 1928 को भारतीय इतिहास के  महान दिनों में से एक है|  इस दिन वैज्ञानिक  सी.वी.रमण द्वारा विशेस आविष्कार रमण प्रभाव(RAMAN EFFECT) का आविष्कार किया गया था | वे भारत के महान वैज्ञानिकों में से एक माने जाते है | उन्हें … Read more

Drop Box meaning in hindi |DROP BOX क्या होता है? DROP BOX का प्रयोग कैसे करे 2023

लेखक:गुड्डू राय

आज हम इस पोस्ट में आप सभी की प्रश्नों के हल दने वाले है| आप सभी को पोस्ट के हेडिंग से पता चल गया होगा की हम आज किस टॉपिक पे बात करने वाले है| DROP BOX से जूरी बहुत प्रकार की दुविधा आम जनता को उठानी परती है, जिसका हल आपको यह पोस्ट देने वाला है| इस पोस्ट में हम DROP BOX क्या है? DROP BOX का प्रयोग कैसे करे 2023 में सारी जानकारी आप सभी से हम साझा करेंगे|

आज इन्टरनेट का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है,जिसका प्रयोग विश्व के प्राय हर देश में होने लगी है| अतः अगर आप एक एसी डिवाइस के बारे में जानेंगे जहा आप अपना काफी सरे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट काफी सुरक्षित रख सकते है|

इस पोस्ट में हम DROP BOX से जूरी हर प्रकार की प्रश्नों का हल इस पोस्ट में देने वाले है जिससे हमारे पाठको को ड्राप बॉक्स से जूरी हर सवालो का जवाब मिल जाएगा और उन्हें किसी दुसरे आर्टिकल में जाने की जुरुरत नहीं परेगी|

🔥 Telegram Group TELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp Group WHATSAPP GROUP

DROP BOX मीनिंग इन हिंदी:

Dropbox के बारे में जानने से पहले आप के लिए यह जानना जरूरी है, कि DROP BOX का मतलब क्या होता है? दोस्तों DROP BOX एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से हम अपने ऑनलाइन के काफी इंपॉर्टेंट डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं आइए आसान भाषा में समझते हैं|

मान लीजिए आपके पास एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत ऑफिस में आपके साथ-साथ अन्य कई साथी गणों को भी पड़ती है एवं अगर वह डॉक्यूमेंट आपके पास रखी गई हो तथा किसी कारणवश आप के द्वारा व डॉक्यूमेंट गुम हो गया हो, ऐसी अवस्था में आप क्या करेंगे? क्योंकि आपके साथ-साथ आपके ऑफिस के अन्य साथी गण में उसी डॉक्यूमेंट के जरिए काम कर रहे थे|

इसका सबसे अच्छा सॉल्यूशन है DROP BOX, जी हां आप अपने इंपॉर्टेंट डाटा को DROP BOX में रख सकते हैं तथा जब भी आप अपने किसी निजी कारणवश कहीं शहर से बाहर गए हुए हो एवं यदि आपके पास आपका लैपटॉप अथवा पेनड्राइव तथा मोबाइल कुछ भी ना हो तब भी आप dropbox में जाकर उस फाइल को एक्सेस कर सकते हैं एवं अपने अन्य साथी गण के साथ साझा भी कर सकते हैं|

How to use Dropbox in Hindi

ड्रॉपबॉक्स का इस्तेमाल करना कोई बड़ी बात नहीं है यह एक सिंपल प्रक्रिया है जिसके द्वारा आम जनता आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| बस आपको ड्रॉप बॉक्स के वेबसाइट में जाना है एवं अपना एक अकाउंट बनाना होता है बस फिर क्या उसके बाद आप और drop बॉक्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं|

यूं तो ड्रॉप बॉक्स कई प्रकार की सुविधा अपने सिस्टम में देती है लेकिन इसमें भी कुछ लिमिटेशंस होती है जैसे अगर आप ड्रॉपबॉक्स का फ्री प्लान यूज करते हैं तो उसके लिए आपको कुछ लिमिट मिल जाती है अन्यथा अगर यदि आपको ड्रॉपबॉक्स का प्रीमियम प्लान यूज़ करना चाहते हैं तो आप उसका प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता है|

🔥 Telegram Group TELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp Group WHATSAPP GROUP

Cheque drop box meaning in Hindi

दोस्तों बहुत सारे आम लोगों को या समझने में असुविधा होती हैं की जो बैंक में ड्रॉप बॉक्स होता है उसका प्रयोग एवं इंटरनेट में ड्रॉप बॉक्स का प्रयोग अलग अलग है | हम आपको बता देना चाहते हैं कि cheque drop box का मतलब होता है बैंक के कार्यों में जब भी हम किसी प्रकार के चेक को clearing के रूप में डालते हैं तब हमें इस बॉक्स के अंदर चेक को डालना होता है उसे हम चेक dropbox कहते हैं जिसका प्रयोग हम एनईएफटी ट्रांसफर के लिए भी करते हैं अर्थात एनईएफटी फॉर्म को फिल-अप कर एवं उसमें चेक को अटैच कर ड्रॉप-बॉक्स में डाल देते  है हालांकि हर बैंक के अपने नियम के अनुसार इसे कार्य में लाया जाता है|

🔥 Telegram Group TELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp Group WHATSAPP GROUP

Dropbox पर अकाउंट कैसे बनाएं how to create an account on Dropbox

Dropbox मैं अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले dropbox.com में जाकर अपना एक अकाउंट बनाना होता है फिर बाद में आप drop box का पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं| आगे हम ड्रॉप बॉक्स पर अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी आपसे साझा करने वाले हैं:

  • सबसे पहले आप ड्रॉप बॉक्स की ऑफिशियल वेबसाइट dropbox.com पर जाए
  • अब आप नीचे दिए गए फोटो को देखकर साइन अप पर क्लिक करे
DROP BOX क्या होता है? DROP BOX का प्रयोग कैसे करे 2021 में
 
  • साइन अप पर क्लिक करने के बाद यदि आप अपने गूगल अकाउंट से अर्थात जीमेल अकाउंट से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो जीमेल का इस्तेमाल करें अर्थात sign up with Gmail अन्यथा यदि आप किसी दूसरे ईमेल का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं इस फॉर्म को फिल अप करते समय आप नाम पासवर्ड सर नेम आईडी और पासवर्ड भी बना सकते हैं
DROP BOX क्या होता है? DROP BOX का प्रयोग कैसे करे 2021 में
 
  • अकाउंट बनने से पहले आपने जिस ईमेल का प्रयोग किया है उस ईमेल में एक वेरिफिकेशन कोड जाएगा जिसे वेरीफाई करने के बाद ही आप अपना अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं
  • अब आपका ड्रॉप बॉक्स का अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है अब अब आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं|

Read more

WHAT IS PEGASUS SOFTWARE? जाने पूरी जानकारी 2023 में?

लेखक:गुड्डू राय

PEGASUS SOFTWARE, आज पूरा विश्व इन्टरनेट से इस कदर ज़ुरा हुआ है यह पूरा विश्व जनता है| यह बात  सच है की जिस कदर हम इन्टरनेट से लाभ पाप्त कर सकते है उसी प्रकार हम इसके शिकार भी हो सकते है| आज जहाँ google और MICROSOFT जैसे बरी-बरी एवं अच्छी कंपनियों से हम लाभ प्राप्त कर  सकते है उसी प्रकार हम कुछ ऐसे कंपनिया भी है जो हमें नुकसान पहुंचा सकते है|

हम एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बात करेंगे जिसके कारन पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है| जी दोस्तों बीते कुछ दिनों में भारत सरकार ने भी इस बात पे चिंता का विषय जताया है| आज हम WHAT IS PEGASUS SOFTWARE ? से सम्बंधित बात करेंगे, जिसके जरिये पूरा विश्व चिंता करते हुए यह सोच रहे है की हम इनसे निजत कैसे पा सकते है|

पूरा विश्व mobile का प्रयोग करता है, लगभग हर देश के लोग इन्टरनेट से जुरे हुए है,हालाँकि हम सभी को डाटा चोरी क बारे में मालूम है लेकिन इस सॉफ्टवेयर में एसा क्या है? जिससे हम डिजिटल गुलाम बन सकते है|

आज हम इस पोस्ट में WHAT IS PEGASUS SOFTWARE? से जूरी सारी जानकारी आपसे साझा करेंगे ताकि आपको किसी दुसरे आर्टिकल में जाने की जरुरत न हो| अगर आप PEGASUS SOFTWARE से जूरी हर प्रश्न का हल चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है|

WHAT IS PEGASUS SOFTWARE? जाने पूरी जानकारी 2021 में?

क्या है PEGASUS सॉफ्टवेयर?

यह एक एसा सॉफ्टवेयर है जिनके जरिये IOS हो या ANDROID इन सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर को आसानी से लूपहोल के जरिये सेंध लगाया जा सकता है| यह मार्केट में उपलब्ध सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर में से है जिसके द्वारा आसानी से mobile फोंस में सेंध लगाया जा सकता है|
इस सॉफ्टवेयर के जरिये आपकी privacy भी खतरे में पर सकती है क्यूंकि यह सॉफ्टवेयर काफी आसानी से mobile के डाटा को हैक कर सकता है जिसका तोर अभी तक नहीं निकला है | एवं साथ ही साथ बरे-बरे कम्पनी के मन में भी यह डर सता रहा है क्यूंकि उनका डाटा भी सेफ नहीं होंगे |
यह सॉफ्टवेयर को आसानी से डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है एवं इसका तोर भी अभी तक नहीं निकला है जिसकी सहायता से इससे बचा जा सके | बरे कम्पनी जैसे माइक्रोसॉफ्ट एवं google इसके तोर निकालने में लगे हुए है |
 

किसने बानाया है PEGASUS सॉफ्टवेयर:

यह सॉफ्टवेयर इजराइल देश के द्वारा बनाया गया है जिसके साइबर इंटेलिजेंस एवं सिक्यूरिटी सेल NSO ग्रुप के द्वारा बनाया गया है जिसका कार्य सरकारी एजेंसियों को मदद करना है ताकि दुनिया भर में चल रही विभिन्न प्रकार के अनैतिक कार्यो को रोका जा सके|
 
ये भी पढ़े
 

कितनी खरतनाक साबित हो सकती है यह सॉफ्टवेयर:

यह सॉफ्टवेयर हमारे लिए कितना जयादा खतरनाक साबित हो सकता है इसका पता हम इस बात से लगा सकते है की आपके फोन में आपसे जयादा CONTROL उस सॉफ्टवेयर का होगा,जो आपके हर प्रकार के सिक्यूरिटी का तोर आसानी से निकाल सकते है|
 
आपके फोन में कितनी भी फाइल हो यह सॉफ्टवेयर आसानी से पता लगा सकता है, चाहे वह ब्राउज़िंग हो या image या फिर किसी प्रकार का PASWORD सबकी जानकारी इसके पास स्टोर रहता है| चाहे आप इस सॉफ्टवेयर को ALOW करे या ना करे|
 

पेगासस सॉफ्टवेयर का जीरो-क्लिक अटैक क्या है:

यह सॉफ्टवेयर जीरो क्लिक अटैक करता है| सायद आपको पता नहीं होगा की जीरो क्लिक अटैक क्या है? दोस्तों हम आपको बताना चाहते है की इस प्रकार के अटैक में आपको किसी भी तरह से अपने mobile को छुने की जरुरत नहीं होती है|
 
जी हाँ आपने सही पढ़ा इस सॉफ्टवेयर में आपको किसी भी प्रकार की क्लिक की जरुरत नहीं होती है यह सॉफ्टवेयर खुद ब खुद ही आपके mobile फ़ोन में इंस्टाल हो सकता है चाहे वह IOS ऑपरेटिंग सिस्टम हो या फिर ANDROID सिस्टम| आपके सेल फ़ोन में आसानी से यह इनस्टॉल हो सकता है| आप इस सॉफ्टवेयर का तोर नहीं निकल पाएंगे क्यूंकि इन्हें उसी प्रकार से बनाया गया है|

Read more

DIGITAL WELLBEING APP क्या है | इसका प्रयोग कैसे करे?- HIDIMETRND

लेखक:गुड्डू राय

यदि आप अपने फोन के लत से परेशान हैं तो आप लोगों के लिए एक अच्छी खबर इस पोस्ट में मिलने वाली है जिसकी मदद से आप अपने फोन के लत से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है| DIGITAL WELLBEING APP क्या है | इसका प्रयोग कैसे करे?से जूरी  सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी| आपने सही पढा यदि आपके घर में बच्चे भी फोन और गेम अथवा यूट्यूब में कार्टून देखने के आदी हो चुके हैं तो भी आप इस पोस्ट में आगे उससे छुटकारा पाने का उपाय ढूंढ लेंगे|

इस पोस्ट में डिजिटल वेलबींइग एप के बारे में हर जानकारी हम अपने पाठकों को देने की कोशिश करेंगे ताकि हमारे पाठक को digital wellbeing app की मदद से फोन के लत से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है|

Digital wellbeing app मीनिंग इन हिंदी

Digital wellbeing app एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम अपने फोन में कर रहे हर प्रकार के कार्यों का मॉनिटरिंग कर सकते हैं हमने कितनी बार यूट्यूब में वीडियो देखी कितनी बार फोन को लॉक किया एवं कितनी बार अनलॉक किया फेसबुक में हमने कितना समय बिताया एवं व्हाट्सएप ने हमारा कितना समय बर्बाद किया सारे एप्स की मॉनिटरिंग आप आसानी से कर सकते है

यदि आप के घर में कोई बच्चा यूट्यूब के कार्टून के आदी बन चुके हैं तब भी आप digital wellbeing app की मदद से उसे निजात पा सकते हैं| आइए जानते हैं हम digital wellbeing app की मदद से अपने जीवन में कैसे सुधार ला सकते हैं|

Digital wellbeing app कैसे डाउनलोड करें

यदि आपका फोन एक एंड्राइड फोन है एवं उसमें एंड्रॉयड पाई का प्रयोग होता हो तो ऐसे फोन में आप डिजिटल वेलबींइग ऐप का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं अथवा यदि आपका फोन updated Android version को सपोर्ट करता है तो आपका फोन मैं डिजिटल वेल्डिंग ऐप का प्रयोग आसानी से हो सकता है|

हालांकि आजकल मार्केट में जितने भी नए स्मार्टफोन आ रहे हैं सभी फोंस में प्राय डिजिटल wellbeing ऐप पहले से ही इंस्टॉल रहते हैं ताकि लोग उन्हें आसानी से इस्तेमाल कर पाएं| यदि आपके मोबाइल फोन में अपडेटेड एंड्राइड वर्जन है लेकिन डिजिटल wellbeing ऐप इंस्टॉल नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप प्ले स्टोर में जाकर उन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं एवं इंस्टॉल कर उनका प्रयोग कर सकते हैं|

अब जानते हैं डिजिटल wellbeing एप का प्रयोग कैसे करें?

Digital wellbeing app का प्रयोग कैसे करें | how to use digital wellbeing app

हमें इतना तो पता चल चुका है कि इस ऐप की मदद से हम अपने फोन के लत से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन कैसे यह जानना अभी बाकी है इसके लिए हमें यह एप्लीकेशन काम कैसे करते हैं इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है चलिए जानते हैं यह एप्लीकेशन का प्रयोग कैसे करें?

मोबाइल के application आपका समय बर्बाद कर रहा है

जी हां आप लोगों ने जो टॉपिक पढ़ा है वह एकदम सच है क्योंकि हम सभी को पता है आज हम 21वीं सदी में इंटरनेट गूगल अथवा यूट्यूब से इस प्रकार जुड़े हैं यह सबको पता है| हम अपने दिनचर्या का कीमती समय इन मोबाइल एप्स में बर्बाद कर देते हैं|

अतः इस एप्लीकेशन के जरिए हम अपने मोबाइल में कौन से ऐप हमारा कितना समय बर्बाद करता है सारी खबर रख सकेंगे जिससे हम जान पाएंगे कि कौन सा एप्लीकेशन हमारे लिए काम का है और कौन सा हमारा समय बर्बाद करते हैं|

मोबाइल फोन के समय का आंकड़ा प्राप्त करें

Digital wellbeing app के जरिए हम सारा दिन में कितनी बार मोबाइल फोंस का प्रयोग करते हैं एवं कितनी बार हम अपने मोबाइल को किन किन रूपों में प्रयोग करते हैं सभी की जानकारी आप इस एप्लीकेशन के जरिए प्राप्त कर लेंगे|

एवं अपने समय अनुसार इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर अपना समय आप बचा सकते हैं तथा इस एप्लीकेशन में और भी कई ऐसे फीचर्स है जिसके जरिए हम अपने कीमती समय को कई तरह से बचा सकते हैं आगे जानते हैं|

मोबाइल फोंस के स्क्रीन टाइम का समय जानिए

यह ऐप के जरिए आप अपने फोन में जो भी देख रहे होते हैं उसमें कितना समय बर्बाद होता है सब की जानकारी यह रिकॉर्ड करता है एवं यदि आप किसी नोटिफिकेशन को देखने के लिए फेसबुक ऑन करते हैं तथा ऑन करने के बाद फेसबुक में देखते हुए समय भी नष्ट होता है तो यह सब की जानकारी के रिकॉर्ड इस ऐप में आपको मिल जाती है| ध्यान दीजिए यदि आप फोन में किसी प्रकार का डाउनलोड कर रहे हैं अथवा संगीत सुन रहे हैं तो इसकी जानकारी या ऐप नहीं रखता है|

Notification received का आंकड़ा

जी हां साथियों आपके मोबाइल फोंस में कौन सा ऐसा ऐप है जिस का नोटिफिकेशन सबसे ज्यादा आपको परेशान करता है एवं कौन सा ऐसा ऐप है जिसका नोटिफिकेशन सबसे ज्यादा आपके फोन प्राप्त करता है यह सब की जानकारी आपको डिजिटल wellbeing ऐप के जरिए मिल जाती हैं| यदि आप नोटिफिकेशन रिसीव के ऑप्शन का चयन करते हैं तो आप देख पाएंगे प्रत्येक ऐप का कितना नोटिफिकेशन आता है यह नोटिफिकेशन काउंट इस एप के द्वारा आसानी से हो सकता है|

कितनी बार आप ने अपने मोबाइल को ओपन किया?

इस ऐप के शुरुआत में एक ऑप्शन मिलता है जिसमें टाइम ओपन का विकल्प दिया रहता है अगर इसे आप इनेबल कर लेते हैं तो आप देख सकते हैं की:

  • आपने दिन में कितनी बार अपने फोन को ऑन किया
  • आपने कितनी बार कौन से ऐप को खोला है

यह सभी आकरा आपको प्रत्येक दिन के रूप में दिख जाएंगे कि हर दिन आप कितनी बार इन चीजों के दौरान अपना समय बर्बाद करते हैं? यदि आप अपने प्रीवियस दिनों का आकरा जानना चाहते हैं तो एरो की को टाइप करके अपने पिछले डाटा को आसानी से देख सकते हैं|

अपने आप को अपने मोबाइल फोन से छुटकारा दिलाएं

यदि आप इस पोस्ट को यहां तक पढ़ रहे हैं इसका मतलब यह है कि आप अपने फोन से छुटकारा पाना चाहते हैं, उसकी लत से निजात पाना चाहते है आगे डिजिटल Well Being App में ऐसे कई प्रकार के फीचर दिए गए हैं जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल फोन से अपने आप को छुटकारा दिला सकते हैं आइए जानते हैं:

Turn off notification का शानदार प्रयोग करें:

Digital wellbeing app में यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप अपने फोन से अलग हो सकते हैं | आपके पास रहते हुए भी वह फोन आपके पास नहीं के बराबर होगा| इस ऐप में जितने भी नोटिफिकेशन आपको सारे दिन में जिन-जिन एप्लीकेशन के जरिए आते हैं उन सभी को पूरी तरह से डिसएबल कर सकते हैं जिसके कारण आपको किसी भी प्रकार की नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगी|

इसके लिए सबसे पहले आप नोटिफिकेशन वाले विकल्प पर जाए एवं मोस्ट फ्रिक्वेंट ऑप्शन का विकल्प चुने एवं आप देख पाएंगे कि कौन से ऐसे एप्लीकेशन है जो सबसे ज्यादा नोटिफिकेशन आपको भेजता है एवं आपका समय बर्बाद करते हैं| ऐसे में आप नोटिफिकेशन अकाउंट के दाई और टर्न ऑफ नोटिफिकेशन को सिलेक्ट करें अतः आप देख पाएंगे कि आपके मोबाइल में किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा|

एप टाइमर का प्रयोग कर आप खुद को एवं अपने बच्चों को मोबाइल की लत से बचाए:

जी हां दोस्तों app टाइमर डिजिटल wellbeing app का एक ऐसा ऑप्शन है जिसके जरिए हम अपना कीमती समय अपने लिए तथा अपने बच्चों के लिए भी बचा सकते हैं| हममें से कई लोग यूट्यूब अथवा फेसबुक तथा अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट के इतने आदी हो चुके होते हैं कि हम चाहते हैं 5 मिनट के लिए इन साइट को देखें लेकिन देखते ही देखते हमारे 2 से 3 घंटे ऐसे ही चले जाते हैं|

साथ ही हमारे घरों में हमारे बच्चे यूट्यूब में कार्टून देखने के इतने आदी हो चुके रहते हैं कि उनके हाथ से मोबाइल छीन ना मानो जंग जीतने के बराबर होता है| अतः डिजिटल वेलबींइग एप के जरिए आप ऐप टाइमर का प्रयोग कर सकते हैं, इसमें आप जिन भी एप्लीकेशन का प्रयोग करना चाहते हैं उन एप्लीकेशन के ऊपर एक निर्धारित समय सेट कर ले एवं आप देखेंगे कि जो निर्धारित समय अपने सेट किए हैं उसके 1 मिनट पहले ही आपको नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाएगा कि आप यह एप्लीकेशन बंद करें|

मान लीजिए मेरे घर में मेरे बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन है जो यूट्यूब में कार्टून देख रहा है यदि मैं डिजिटल well-being एप में जाकर यूट्यूब का समय 30 minute कर दिया जाए तो 29 मिनट होने के बाद इस ऐप के जरिए नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाएगा कि आपको यह यूट्यूब बंद करना होगा अथवा यह खुद ब खुद अपने आप ही बंद हो जाएगा|

Digital wellbeing app मैं ऐप timer set करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें

  • Step1 में एप्स खोलें और पाई चार्ट पर टाइप करते हुए डैशबोर्ड के ऊपर चले जाए
  • Step 2 एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें एप टाइमर सेट करने के लिए आवर ग्लास नामक आइकन पर टैप करें
  • Step 3 मैं उतने समय का चयन करें जितने समय तक आप अधिकतम उस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते है

अब आप एप टाइमर के जरिए अपने यूज करने वाले एप्लीकेशन का टाइम सेट कर चुके हैं अतः अब जब भी आप इसका प्रयोग करेंगे जितना टाइम अपने सेट किया है उसके 1 मिनट पहले से आपको नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाएगा कि आप अपने समय की अधिकतम सीमा बस पार कर चुके हैं|

Digital wellbeing app Main wind-down क्या है

इस एप्लीकेशन में विंड डाउन की सुविधा एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए आप अपने रात में आसानी से सो सकते हैं जैसे आप सोने के बाद भी कुछ ऐसे फीचर्स है जिससे आप ऑटोमेटिक सेट कर सकते हैं| यदि आप wind down सिस्टम के तहत रोशनी सेट करना चाहते हैं तो जब आप सेट कर लेंगे तब आप देखेंगे कि रात के समय आपका स्क्रीन ऑटोमेटेकली ऐसे मोड पर चला जाएगा जिसे देखकर आपकी आंखें विचलित नहीं होंगी|

यह ऐप स्वचालित रूप से विंड डाउन के जरिए मोबाइल की रोशनी को सेट करता है जिससे आपको तकलीफ कम महसूस होती है आरामदायक होता है तथा यदि आप डू नॉट डिस्टर्ब के ऑप्शन को अनेबल कर लेते हैं तो सोते समय आप के मोबाइल में जितने भी अन-नेसेसरी notification अथवा किसी भी प्रकार के डिस्टरबेंस को रोके रखता है जिससे आप अच्छी तरह सो सकते हैं|

Parents के लिए महत्वपूर्ण है यह ऐप

यह एप्लीकेशन उन पेरेंट्स के लिए रामबाण के समान है जिसके बच्चे मोबाइल के आदी हो चुके हैं| मोबाइल में गेम खेलना यूट्यूब देखना आदि ऐसे कई बच्चे हैं जिनके पेरेंट्स अक्सर परेशान रहते हैं आतः डिजिटल वेलबींइग एप की मदद से आप अपने महत्वपूर्ण समय को बर्बाद होने से रोक सकते हैं एवं अपने बच्चों को नियमित समय के लिए ही अपने सेलफोन का प्रयोग करने के लिए बधित कर सकते हैं|

बच्चों को कंट्रोल करने के लिए डिजिटल वेलबींइग ऐप की मदद ले

जी हां आप अपने बच्चों को मोबाइल के लत से बचाने के लिए डिजिटल वेलबींइग ऐप की मदद ले सकते हैं जिसके जरिए आप ऊपर के दिए गए पोस्ट की उपाय की मदद से अपने बच्चों के हर एक्टिविटी को कंट्रोल कर सकते हैं| आपके बच्चे कितने देर के लिए गेम खेलें कितने देर के लिए यूट्यूब का प्रयोग करें एवं कितने देर के लिए युटुब में कार्टून अथवा फेसबुक का प्रयोग करें इन सभी के एक्टिविटी को आप और जांच सकते हैं एवं उसके आंकड़े को आप प्राप्त कर सकते हैं कि आपके बच्चे ने कितने समय के लिए कौन-कौन से ऐप के जरिए कौन-कौन सी चीजें देखी है अथवा किन-किन चीजों को प्रयोग किया है सभी का आप देख सकते हैं|

अपने वक्त को कंट्रोल करें

Digital wellbeing app एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप अपने वक्त को कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे अक्सर हम अपने खाली समय में इंटरनेट अथवा फेसबुक व्हाट्सएप गूगल यूट्यूब में ऐसे खो जाते हैं कि वक्त का खबर ही नहीं मिलता देखते ही देखते दो-तीन घंटे ऐसे निकल जाते हैं जैसे हमने कुछ मिनट पहले ही फेसबुक अथवा यूट्यूब देखना से प्रारंभ किया है|

अतः इस ऐप के जरिए आप ऊपर दीए गए पोस्ट में जितने भी स्टेप्स दिए हुए हैं, उनका इस्तेमाल कर आप अपने फोन की लत से छुटकारा पा सकते हैं एवं अपने कीमती समय को अपने फैमिली तथा बच्चों के साथ साझा कर सकते हैं|

Read more