लेखक:गुड्डू राय
भारत में और पुरे विस्व में बीते साल कोरोना महामारी ने बहुत उत्पात मचाया जिससे पूरा विस्व प्रभावित हुआ| लोगो के मन में एक आस के रूप में SERUM INSTITUTE OF INDIA के CEO ADAR POONAWALA ने यह विस्वास दिलाया की उनकी कंपनी भारत को सबसे पहले COVID-19 की वैक्सीन दिलाएगी| हलाकि उन्होंने अपनी बाते सफल कर दी और बीते दिन 20 जनवरी से भारत में COVESHIELD वैक्सीन की सप्लाई आरम्भ भी हो गई है,लेकिन अज 21 जनवरी 2021 को ADAR POONAWALA के SERRUM INSTITUTE में लगी आग ने पुरे भारत के लोगो को एक पल के लिया डरा कर रख दिया|
हलाकि राहत की बात यह है की वैक्सीन जहा राखी गई थी वह जगह बहुत सुरछित है| आग बिल्डिंग के टॉप फ्लोर यानि 5 वी मंजिल पे लगी थी हलाकि वैक्सीन को दुसरे बिल्डिंग में रखा गया था तो वैक्सीन में कोई नुकसान नहीं आया है| लेकिन उस फ्लोर मे काम कर रहे कुछ मजदूर को अपनी जान गवानी परी|
पहले SERUM INSTITUTE KE CEO ADAR POONAWALA ने TWEET कर के लोगो को ये सुचना दिया की सारे काम करने वाले लोग सब सुरछित है सभी को RESCUE कर लिया गया है|लेकिन बाद में तक़रीबन 5 बजे के करीब उन्होंने दोबारा TWEET कर के जानकारी दी की कुछ लोगो को अपनी जान गवानी पारी|
SERRUM INSTITUTE OF INDIA पुणे में स्थित पुरे 100 एकर में फैली हुई है इसमें 8 या 9 बिल्डिंग UNDER CONSTRUCTION में है|
SERUM INSTITUTE की स्थापना:
SERRUM INSTITUTE की स्थापना 1966 में CYRUS POONAWALA ने किआ था | यह इंस्टिट्यूट पुरे विस्व में एक साल में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है | कोरोना महामारी से पहले यह एक साल में 1.5 करोर वैक्सीन बनाती थी|
यह कंपनी पोलियो(polio),डिप्थेरिया(diphtheria),टिटनेस (tetanus),हेपेटाइटिस बी(hepatitis B),मिस्लेस (measles),मम्प्स (mumps) और रूबेला (rubella) नामक बीमारियों की वैक्सीन बनती रही है कोरोना महामारी से पहले और पुरे विश्व के लगभग 170 देसो में निर्यात (EXPORT) करती है|
अपने पुणे के कैंपस को और अत्याधुनिक बनाने के लिया कंपनी ने करोरो खर्च कर रही है बीते कुछ दिनों से|
जनवरी में इंडियन रेगुलेट्र्स ने दो कंपनी के वैक्सीन SERUM INSTITUTE KE COVESHIELD और भारत बायोटेक के COVACCINE को मजूरी दी|
सनिवार से पुरे भारत में वैक्सीन का टीकाकारन की सुरुवात होने जा रही है जो जुलाई के अंत तक COVAXINE और COVESHIELD मिलकर पूरा करेंगे|
बहुत सारे देश है जैसे भूटान,बंगलादेश इत्यादि जिसे भारत ने वैक्सीन देने का वडा किआ था और उन देशो को वैक्सीन वेज भी जा रहा है और भी कई देश है जो वैक्सीन के लिए SERUM INSTITUTE के निर्यात के ऊपर निर्भर है|
ADAR POONAWALA KE SERUM INSTITUTE से जुरे कुछ अंतिम शब्द:
उम्मीद है,आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और अपलोगो को वैल्यू मिला होगा |अगर आपको हमारे पोस्ट अच्छा लगा क्यों कृपया इसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर लिंकडइन व्हाट्सएप में शेयर जरूर करें एवं अगर आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें
यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूलें hindimetrnd/facebookpage
धन्यवाद
ये भी पढ़े:ये भी पढ़े