QUOTES-AND-MASEGES-ON-AMBEDKAR-JAYANTI-2023 / आंबेडकर-जयंती-के-whatsapp-कोट्स-मेसेज-जाने-2023-में

Join Telegram
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

लेखक:मोनू शर्मा राय

हमारे देश में अनेक महान पुरुषो ने जन्म लिया है,उन्होंने समय समय पर अपने आप को सहीद कर के अपने देश के प्रति सम्मान प्रकट किया है| स्वामी दयानन्द सरस्वती जैसे व्यक्ति ने भारत की आजादी के लिए बहुत कार्य किये है,तथा उन्ही के जैसे बाबा साहब ने भी अपनी पूरी जिंदगी देश  की सेवा में बिता दी| आज हमलोग इस पोस्ट में QUOTES-AND-MASEGES-ON-AMBEDKAR-JAYANTI-2023 / आंबेडकर-जयंती-के-whatsapp-कोट्स-मेसेज-जाने-2023-में जानेंगे|

QUOTES-AND-MASEGES-ON-AMBEDKAR-JAYANTI-2021 / आंबेडकर-जयंती-के-whatsapp-कोट्स-मेसेज-जाने-2021-में

अम्बेडकर जी के अद्भुत कामों के कारन उनके जन्म दिवस 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के नाम से मनाया जाता है| इस दिन को नेशनल हॉलिडे के रूप में घोषित किया गया है | भीमराव आंबेडकर की जीवनी पढ़े

नाम(NAME)

डॉ भीम राव आंबेडकर

माता का नाम (MOTHER NAME)

भिमबाई मुबर्दारकर

पिता का नाम (FATHER NAME)

रामजी मालोजी सकपाल

जन्म(BIRTH)

14 अप्रैल 1891

जन्म स्थान(BIRTH PLACE)

 महू,इंदौर,मध्यप्रदेश

पत्नी का नाम(WIFES NAME)

सबिता आंबेडकर

पेशा (OCCUPATION)

राजनेता

आंबेडकर जयंती के whatsapp कोट्स मेसेज जाने:

हमारे देह के हीरे के सामान व्यक्ति श्री भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल को है| उन्होंने अपने जीवन में छुआ-छूत के विरुद्ध अनेखो आन्दोलन किये और अंत में उन्हें सफलता मिली| उन्होंने आजाद भारत का सबिधन अपनी हाथो से रचा था| आंबेडकर जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कई विषम परिस्थितियो में संघर्ष का दमन पाकर कर न केवल शिक्षा ग्रहण की बल्कि समाज को भी शिक्षित किया।उनके द्वारा दीये गए कोट्स ओए मेसेजेस ये रहे:

1आज का दिन है बड़ा महान,

बनकर सूरज चमका इक इंसान,

कर गये सबके भले का ऐसा काम,

बना गये हमारे देश का संविधान,

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

2.नींद अपनी खोकर जगाया हमको,

आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको,

कभी मत भूलना उस महान इंसान को,

जमाना कहता हैं “बाबासाहेब आंबेडकर” जिनको,

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

3.फूलों की कहानी बहारों ने लिखी रातों की कहानी,

सितारों ने लिखी हम नहीं है किसी के गुलाम,

क्योंकि हमारी ज़िन्दगी बाबासाहब जी ने लिखी,

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

4.सारा जहां है जिसकी शरण मे,

नमन है उस बाबा के चरण मे,

बने उस बाबा के चरणों की धुल,

आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल

हैप्पी आंबेडकर जयंती

5.नजरों से नजारा देखा,

कभी पहले कोई ऐसा नजारा नहीं देखा,

आसमान में जब भी देखा

तुझ जैसा सितारा नहीं देखा

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

6.कर गुजर गए जो वो भीम थे!

दुनिया को जगाने वाले भीम थे!

हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो

इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे

हैप्पी आंबेडकर जयंती

आंबेडकर द्वारा कहे गए कुछ कथन:

1. प्रगति की मात्रा से ही किसी समुदाय की प्रगति को मैं मापता हूँ,जिसे महिलाओं ने प्राप्त किया है।

2. ज्ञान मनुष्य के जीवन की जड़ है।

3.लंबे होने के बजाय जीवन को अच्छा होना चाहियें।

4.दिमाग की खेती मानव के अस्तित्व का सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य होनी चाहिये।

5.मानव नश्वर होता है। वैसे ही उनके विचार होते हैं।

6.जिस तरह एक पौधे को पानी की जरुरत होती है। नहीं तो दोनों मुरझा और मर जायेंगे।

7कोई एक जिसका दिमाग मुक्त नहीं यद्यपि जीवित है, मरने से बेहतर नहीं है।

8.बुद्ध की सीख शाश्वत है, लेकिन उसके बाद भी बुद्ध उसको अचूक घोषित नहीं करते हैं।

9.जैसे पानी की एक बूँद महासागर में मिलते ही अपनी पहचान खो देती है, व्यक्ति समाज में अपने होने का अस्तित्व नहीं खोता है जिसमें वो रहता है। व्यक्ति का जीवन स्वतंत्र होता है। वो अकेले समाज का विकास करने के लिये पैदा नहीं हुआ है, बल्कि अपने विकास के लिये हुआ है।

10.किसी एक के अस्तित्व का प्रमाण है दिमाग की स्वतंत्रता”।

QUOTES-AND-MASEGES-ON-AMBEDKAR-JAYANTI-2023 / आंबेडकर-जयंती-के-whatsapp-कोट्स-मेसेज-जाने-2023-में  कुछ अंतिम शब्द:

आपको हमारा यह QUOTES-AND-MASEGES-ON-AMBEDKAR-JAYANTI-2023 / आंबेडकर-जयंती-के-whatsapp-कोट्स-मेसेज-जाने-2023-में  पोस्ट अच्छा लगा|

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे facebook,instagram twiter linkdin whatsapp में शेयर जरुर करे एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे |

यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुरना चाहते है तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले hindimetrnd/facebookpage 

ये भी पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment