GAAO ME PAISE KAMANE KE 7 ASAN TARIKE? /2023 में जाने गाँव में पैसे कमाने के 7 आसन तरीके? हर महीने कमाए 30 हजार रूपये

Join Telegram

लेखक:गुड्डू राय

गांव में पैसे कमाने के 7 तरीके

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों आज हमारा देश एक ऐसी बीमारी का शिकार है जिसे निजात पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है हमारे देश में जगह जगह लॉकडाउन होते जा रहे हैं और इस भयंकर बीमारी ने अपना पाव पूरी तरह फैला चुकी है हमारा देश में 70% गांव बहुल इलाके हैं जिसमें सभी को अपनी आजीविका के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है दोस्तों हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और आज इस कोरोना के समय बहुत से लोगों को अपने काम से हाथ धोना पड़ रहे हैं, तभी लोग शहर छोड़कर गांव जा रहे हैं अभी प्रश्न यह आता है कि गांव जाकर वह करेंगे क्या?अपने आजीविका को किस तरह जिंदा करेंगे? अपने पैसे की जरूरत को कैसे पूरा करेंगे? इन विषयों में बात करते हुए इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि GAAO ME PAISE KAMANE KE 7 ASAN TARIKE जिसके जरिए लोग अपनी आजीविका और जतुरतो को पूरा कर सकता  है|

अपने परिवार का भरण पोषण करने में आसानी मिले लोगों को गांव में पैसे कमाने का तरीका क्या हो सकता है इस पोस्बट में वही बात करेंगे ताकि गांव के लोगों को अपने घर से दूर शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| हालांकि गांव में कई तरह के समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ सकता है, लोगों को कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिस कारण वहां बिजनेस करने में असुविधा होती है|

GAAO ME PAISE KAMANE KE 7 ASAN TARIKE? /2021 में जाने गाँव में पैसे कमाने के 7 आसन तरीके? हर महीने कमाए 30 हजार रूपये

गांव दूर-दराज में होने के कारण गांव में चलने वाले बिजनेस की असुविधा होती है लेकिन अगर हम ठीक से रिसर्च करें तो हम पाएंगे कि गांव में भी बहुत सारी अपॉर्चुनिटी उपलब्ध है| भारत में अब हर गांव में विकास हो रहा है और हर गांव हर तरह से विकसित होते जा रहे हैं वहां लाइट के असुविधा नहीं रहती हैं और ना ही पानी की असुविधा होती है आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि गांव से पैसे कमाने के 7 आसान  तरीके और साथ ही साथ हम आपसे यह भी साझा करेंगे कि गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें ताकि आप हर महीने अपने परिवार के लिए एक निश्चित पूंजी घर ले जा सके,और अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकें |ये भी पढ़े:कांच कैसे बनाए जाते है?

बहुत से लोगों को गांव में बिजनेस करने का आइडिया नहीं होने के कारण गांवों में पैसे कैसे कमाए? यह  बात से अनजान होते हैं,लेकिन हम आपसे आज ऐसी बातें साझा करेंगे जिसकी मदद से आप समझ पाएंगे कि गांव में व्यापार करना कितना सरल और सहज है आज हम लोग इस पोस्ट में गांव में पैसे कमाने के 7 आसान तरीके के बारे में बात करेंगे और अगर आप लोगों को किसी भी तरह की आशंका हो तो आप हमें कमेंट में अपना सुझाव दे सकते हैं| ये भी पढ़े:पेन/कलम का अविष्कार किसने किया

गांव में पैसे कैसे कमाए:

गांव में बिजनेस करने के लिए बहुत से तरीके हो सकते हैं बशर्ते कि लोगों को पता हो कि उसके आउटकम क्या होने वाली है? इन्वेस्ट कैसे करें? प्रॉफिट का ध्यान कैसे रखें? यह सब चीजों का ध्यान रखना जरूरी होते हैं नहीं तो बिजनेस शुरू करने से पहले ही बिजनेस घाटे में जाने की आशंका बनी रहती है,गांव में ज्यादातर लोगों के पास पैसो की कमी होती है तथा वहां पर लोग लिमिटेड पैसे कमाते हैं और उसी लिमिटेड पेसो से उन्हें अपने घर का भरण-पोषण करना होता है और शेविंग भी करनी होती है अपने परिवार के भविष्य के लिए|

अतः दोस्तों हमें ऐसे बिजनेस के बारे में सोचना चाहिए जिसमें सप्लाई के साथ-साथ प्रॉफिट की मार्जिन भी अच्छी खासी हो,जिससे हम कम इन्वेस्टमेंट कर अच्छी प्रॉफिट कमा सकें| आप अपने गांव को पूरी तरह से जानते हैं, जानते हैं कि आपके गांव में क्या-क्या रिसोर्सेज उपलब्ध है क्या-क्या संसाधन उपलब्ध है आप उसकी मदद से किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आपके गांव में किस चीज की ज्यादा डिमांड है आपको कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा यह सब का ध्यान रखना आवश्यक है|

गांव में किस बिजनेस में ज्यादा कंपटीशन उपलब्ध है,बिजनेस शुरू करने की जगह कैसी होनी चाहिए गांव के लोग कितने खरीद बिक्री करते हैं इन सब बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है अगर आप बताई गई बातों का अच्छे से समाधान करें और थोरा सर्च करें तो आप ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस और गांव में पैसे कैसे कमाए को आसानी से समझ पाएंगे और अपना बिजनेस शुरू कर पाएंगे|ये भी पढ़े:पेपर कैसे बनाया जाता है?

गांव में बिजनेस शुरू कैसे करें

अगर आप गांव में बिजनेस करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करने की जरूरत है ऐसा करने से आपको असफलता होने का डर नहीं रहेगा और लोग वैसे भी कहते हैं कि बिजनेस करना है तो रिक्स लेना पड़ता है? आपको फीयर आफ लूजिंग यानी हनी का डर नहीं होना चाहिए, इससे आप खुलकर बिजनेस नहीं कर पाएंगे और आपके मन में एक आशंका बनी रहेगी| डाउट हर चीज को खत्म करने में एक अहम भूमिका निभाती है|

अगर आपका बिजनेस सही तरह से चलने लगा तो आप अपने इस बिजनेस को लार्ज यानी बड़े स्केल में भी आराम से बढ़ा सकते हैं| अपने कस्टमर के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करें और उसके जरूरतों का ध्यान रखना ना भूलें| उन्हें विश्वास दिलाये कि उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आप हर समय हाजिर है अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप कई तरह के एडवर्टाइजमेंट का प्रयोग कर सकते हैं जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा आपके बिजनेस के बारे में पता चले और लोग आपसे मिलने के लिए या खरीद बिक्री के लिए आए| अगर आप के पास पैसे की कमी है तो आप भारत सरकार द्वारा जारी की गई मुद्रा योजना यानी मुद्रा लोन के तहत कम से कम 50 हजार तक का लोन भी पा सकते हैं ये भी पढ़े:पवन चक्की कैसे काम करती है जाने पूरा सच

गांव में पैसे कमाने के 7 तरीके

दोस्तों बिजनेस करने के अनेकों तरीके हो सकते हैं लेकिन हम गांव के परिस्थितियों को देखते हुए नीचे हम कुछ बिजनेस की आईडीया आज आपके साथ साझा कर रहे हैं ताकि आप समझ सके कि कैसे और किस लेवल पर शुरू किया जा सकता है तो चलिए दोस्तों देखते हैं कुछ 7 आईडिया| ये भी पढ़े 7-tariko-se-ghar-baithe-roj-paise-kaise-kamae

1.मत्स्य पालन या मछली का व्यवसाय

दोस्तों गांव में जगह-जगह पर हमें तालाब देखने को मिलती हैं और कहीं-कहीं पर नदियों भी हमें देखने को मिलते हैं,दोस्तों क्या हम इन तालाबों की मदद से मछली के व्यवसाय या मतस्य पालन नहीं कर सकते? यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है,जिसके जरिए हम काफी अधिक मात्रा में पैसे का प्राप्ति कर सकते हैं|

अगर आपके गांव में तालाब की कमी है या आपके आस पास तालाब नहीं है तो एक आप एक छोटी सी गड्ढे जमीन में खोद सकते हैं,और उसमें मछली पालन कर सकते हैं |मछली पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार भी कम इंटरेस्ट पर लोन दे रही है| मछली पालन के इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा से ज्यादा हमें 30 से ₹40000 की जरूरत होती है| आप अपने गड्ढे में मछली खरीद कर उसका पालन-पोषण कर सकते हैं मछलियों को खिलाने के लिए चारे की आवश्यकता होती है जिसकी कीमत बाजार में काफी कम लागत पर मिलती हैं| दोस्तों हम इस चारों को खरीद कर मछलियों को खिलाकर उसका पालन कर इस व्यवसाय में अपना हाथ जमा सकते है|

मछली पालन लगभग पूरे वर्ष हम कर सकते हैं इसके लिए हमें किसी भी प्रकार का सीजन या किसी भी प्रकार के आबोहवा की जरूरत नहीं होती हैं दोस्तों बंगाल में मछलियों का खाद्य के रूप में अधिक उपभोग किया जाता है, अतः हम मतश्य पालन कर बंगाल राज्य में उसका एक्सपोर्ट कर सकते हैं और अच्छा खासा रुपया हम कमा सकते हैं|

2.Pan ka business/पान का व्यवसाय

दोस्तों पान का प्रयोग प्राय पूरे भारतवर्ष में अच्छे खासे रूप में किया जाता हैं लोग खाने के बाद पान का प्रयोग करते हैं हमारे घरो में दादा-दादी पान का प्रयोग ज्यादा रूप से करते हैं, अतः पान के व्यवसाय में हम अपना हाथ आजमा सकते हैं दोस्तों पान का प्रयोग हम पूजा में भी करते हैं उसका प्रयोग बूढ़े लोग खैनी के रूप में भी करते हैं|

हमें पान का व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ बड़ी जगहों का दरकार नहीं होता है उसके लिए हम एक छोटा सा मचाना बना सकते हैं जिसमें पान की खेती कर सकते हैं और पूरे देश में इसका एक्सपोर्ट कर सकते हैं हालांकि हम अपने गांव से दूर बाजारों में भी इसे बेच सकते हैं| गांव के लोग पान खाने में काफी एक्सपर्ट होते हैं जिसका उपयोग कर हम इस व्यवसाय में अपना हाथ आजमा सकते हैं और अपने पान के व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं|

3.पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय

गांव में आजकल पोल्ट्री फॉर्म का उपयोग बारे पैमाने में हो रहा है,इसे हम समझ सकते हैं कि इस बिजनेस में कितनी क्षमता है लोग दिनों दिन इस बिजनेस में लग रहे हैं अगर आप मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो सिर्फ आपको एक खाली खेत की जरूरत होती है जिसके चारों तरफ आप नेट यानी जाली का प्रयोग कर उसे घेर सकते हैं|

सबसे पहले आपको मुर्गी पालन करने के लिए छोटे-छोटे चुजों को यानि मुर्गी के बच्चों को खरीदना होता हैं इसके बाद आप मुर्गी के बच्चों को बड़ा करते हैं और फिर आपका बिजनेस बढ़ने लगता है क्योंकि वह मुर्गिया अब अंडे देने लगती है और काफी ज्यादा मात्रा में अंडे का होना आपके लिए एक अच्छा सुझाव हो सकता है आप अंडे को बाजार में आसानी से अधिक मात्रा में बेंच सकते हैं और अच्छा खासा रुपया कमा सकते हैं|

मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम 80 से ₹100000 की दरकार होती है आप जितनी बड़ी मात्रा में यह बिजनेस को शुरू करेंगे आपको इतनी ज्यादा रुपए इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी| दोस्तों मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि अगर आपके पास खेत उपलब्ध नहीं है तो आप किसी के खेत को भारे के रूप में ले सकते है जिसमें आप नेट लगाकर अपना पोल्ट्री फार्म शुरू कर सकते हैं| मैं आपको बता दूं कि गांव में बहुत ऐसे लोग होते हैं जिसके खेत खाली पड़े होते हैं आप उन लोगों के खेत को भारे में लेकर या लीज पर लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं|

4.दूध का व्यवसाय या milk dairy का बिजनेस

हमारे रोजमर्रा के जीवन में दूध का एक अहम योगदान निभाता है हमारे परिवार में बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी दूध पीते हैं| हमारे घर में दादा-दादी के लिए दूध लिया जाता है किसी के घर में बच्चों को पिलाने के लिए दूध का प्रयोग किया जाता है| किसी के घर में दही बनाने के लिए दूध का प्रयोग किया जाता है तो किसी के घर में मक्खन या दूध से जुड़ी चीजों को बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जगह-जगह होटलों में भी दूध को भारी मात्रा में लिया जाता है ताकि वह अपने होटल की चीजों को बना सकते हैं तरह तरह की मिठाई उनमें से एक हैं पनीर का प्रयोग में हम दूध से बनाकर प्रयोग करते हैं|

हमारे गांव में प्राय हर घर में गाय और भैंस मिल जाते हैं लेकिन अगर आप के पास अधिक मात्रा में गाय उपलब्ध नहीं है तो आप उनके मालिकों से बात कर सकते हैं जिनके पास दो या चार गाय उपलब्ध हो| आप ऐसे पांच-छह घरों से बात कर सकते हैं जिसके पास  5-6गाए हो| इससे आपके पास 25 गाय उपलब्ध हो सकती है (एकआईडिया के रूप में)इन दूध से आप तरह-तरह के कंपनियों को दे सकते हैं जो डेयरी का काम करते है|

गाय का गोबर भी आप बेंच सकते है जो खेतों में फसल उगाने में काफी अहम योगदान निभाती हैं सार के रूप में इसका प्रयोग करते है| इस तरह से आप मिल्क डेयरी का बिजनेस कर सकते हैं और धीरे-धीरे आप इन दूध को मार्केट में अथवा लोगों के घरों में होम डिलीवरी के साथ अपना व्यवसाय को शुरु कर सकते हैं|

5.किराने की दुकान

गांव में बड़े बड़े मॉल उपलब्ध नहीं होते हैं जहां सारी चीजें एक जगह मिल जाए,अतः आप एक किराने की दुकान खोल सकते हैं जिसकी मदद से गांव के लोग आपके दुकान में जरूरतों की चीजें लेने के लिए आ सके| आप अपने किराने की दुकान में पानी से लेकर दूध से लेकर चावल आटा मसाले आदि तरह-तरह की छोटी से बड़ी चीजों को रख सकते हैं| जिसकी मदद से गांव के लोग आपके दुकान पर आ सके|

आप सभी तरह के प्रोडक्ट को अपने दुकान में रख सकता है जिससे आप की बिक्री दिनों दिन बढ़ती जाएगी और आपको एक अच्छा खासा प्रॉफिट आपके किराने की दुकान से मिलने लगेगी बस आपको इतना पता करना है कि आपके गांव में कितनी किराने की दुकान है और किस जगह पर किराने की दुकान देने से सभी गांव के लोग आसानी से आपके पास पहुंच सके| दोस्तों अपना किराने की दुकान स्टार्ट करने से पहले इस बातों का ध्यान जरूर कर ले कि गांव के लोग आपके दुकान पर पहुंचने में कोई दुविधा ना हो|

6.आर ओ प्यूरीफायर वॉटर सप्लाई

आजकल प्राय हर गांव में प्यूरीफायर वाटर सप्लाई क्या बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं| लोग अब हैंडपंप का प्रयोग बहुत कम करने लगे हैं तरह-तरह के पोलूशन से बचने के लिए लोग प्यूरीफायर पानी पीना ज्यादा पसंद करने लगे हैं|

लोग अपनी सेहत को लेकर अब जागरूक हो रहे हैं चाहे वह शहर में हो या फिर गांव में वैसे तो गांव में पोलूशन की कमी के कारण वहां के लोगों का स्वास्थ्य काफी अच्छा होता है,वहां के लोगों का जीवनकाल शहर के लोगों के मुकाबले ज्यादा होता है क्योंकि उन्हें फ्रेश एयर और शुद्ध खाने की आदत रहती है|

गांव में खेती-बाड़ी के कारण हरी सब्जियों में मिलावट नहीं होती है जिनके कारण उन्हें सुद्ध खाना मिलते हैं |दोस्तों आप वॉटर प्यूरीफायर का मशीन लगाकर जिसमें लागत 50 से ₹60000 के करीब होती है| गांव के हर एक दुकान में अपना पानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं हर एक पानी का बोतल कम से कम ₹20 से लेकर ₹30 तक आसानी से बिक जाती है दोस्तों अभी तो एक नया प्रचलन शुरू हुआ है जिसमें 20 लीटर की एक जार होती है जिसकी मदद से लोग पानी को एक बार में ले लेते हैं उसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है जगह-जगह पर उनकी कीमत 20 लीटर पानी का कम से कम 20 से ₹30 या ज्यादा से ज्यादा ₹50 हो सकता है|

अतः यह आपको अपने पानी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए मदद दे सकते हैं जिसके कारण आप दुकानों के साथ-साथ घरों में भी इन जारो को बेंच सकते है और अपना बिजनेस आसानी से बढा सकें अगर आपके पास एक गाड़ी की व्यवस्था हो तो आप अपने इस पानी की व्यवसाय को एक गांव से दूसरे गांव और दूसरे गांव से आसानी से पहुंचा सकते हैं| दोस्तों आज हमारा देश इंटरनेट से इस तरह से जुड़ा हुआ है कि लोगों को खोजना या ढूंढना अब कोई बड़ी समस्या नहीं रह गई है एक नंबर से आपको लोग आसानी से आपको आर्डर दे सकते हैं जिसकी मदद से आप जगह-जगह अपने इस सप्लाइ को पूरा कर सकते हैं और अपने व्यवसाय को एक नए आयाम तक ले जा सकते हैं|

7.Tent ka business

जैसा कि हम सभी को पता है गांव में शादी समारोह से किसी फंक्शन के लिए शहर के जैसे बड़े-बड़े मैरिज हॉल या धर्मशाला का प्रबंध नहीं होता है| अतः लोगों को अपने घर के फंक्शन को अच्छे से करने के लिए एक टेंट हाउस की दरकार परती  हैं|

जिसकी मदद से लोग अपने घर के फंक्शन को अच्छी तरह से निभा पाते हैं दोस्तों मैं आपको यह बताना चाहता हूं की टेंट का बिजनेस आज के समय में काफी जोरों-शोरों से चल रहा है लोग अपने घरों में होने वाली शादियों के लिए शहर से टेंट वालों को बुलाते हैं

अतः गांव के लोगों के पास एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है कि वह अपने गांव में टेंट का व्यवसाय शुरू करें ताकि लोगों को आसानी से सारी चीज गांव से ही मुहैया हो जाए क्योंकि अगर शहर के टेंट वाले को बुलाया जाए तो जरूरत के समय अगर कोई चीज ना मिले तो उन्हें काफी मुसीबत का सामना करना करना पड़ता है वहीं आकर आपके गांव में किसी टेंट वाले का बिजनेस हो और आप उन्हीं से अपने घर का फंक्शन करवाएं तो जरूरत के समय परने वाली सभी चीजें जल्दी से जल्दी मुहैया करा सकते हैं|

इससे लोगों को लोगों के मन में आपके प्रति एक अच्छी इमेज बनेगी और आप अपना बिजनेस अच्छे तरीके से निभा पाएंगे दोस्तों हर घर में छोटी से छोटी शादी के लिए टेंट का प्रयोग होता है अतः जो टेंट का बिजनेस करते हैं उन्हें लोग एडवांस में पैसे मुहैया कराते हैं आजकल छोटी से छोटी शादियों के लिए भी 30 से 35 हजार चार्ज कोई बड़ी बात नहीं है लोग आराम से इतने पैसे देने के लिए तैयार रहते हैं बस आपको एक बार इन्वेस्ट करना होता है उसके बाद आप आराम से इसका लाभ उठा सकते हैं|

GAAO ME PAISE KAMANE KE 7 ASAN TARIKE? के कुछ अंतिम शब्द:

आज हमलोग इस पोस्ट GAAO ME PAISE KAMANE KE 7 ASAN TARIKE? /2023 में जाने गाँव में पैसे कमाने के 7 आसन तरीके? हर महीने कमाए 30 हजार रूपये  में सारे सुझाव आप सभी से सझा किये है जिसकी मदद से आप अपने गाव में अपना कार्य सुरु कर सकते है| आज इस महामारी के समय यह पोस्ट आपके काम आ सकता है|
 

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे facebook,instagram twiter linkdin whatsapp में शेयर जरुर करे एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे |

यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुरना चाहते है तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले hindimetrnd/facebookpage 

ये भी पढ़े :

 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment